नोएडा प्रकरण में योगी नाराज, हर मामले की होगी जांच, पुलिसकर्मी किये गए सस्पेंड

Yogi angry in Noida episode, every case will be investigated, policemen suspended
नोएडा प्रकरण में योगी नाराज, हर मामले की होगी जांच, पुलिसकर्मी किये गए सस्पेंड
उत्तर प्रदेश नोएडा प्रकरण में योगी नाराज, हर मामले की होगी जांच, पुलिसकर्मी किये गए सस्पेंड
हाईलाइट
  • महिला से अभद्रता

डिजिटल डेस्क,  लखनऊ। यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स में महिला से अभद्रता करने के मामले में मुख्यमंत्री बेहद ही सख्त है।

नोएडा मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की काफी नाराज हैं। उन्होंने गृह विभाग से रिपोर्ट तलब की है। साथ ही, गनर देने से लेकर हर बिंदु की जांच करने, दोषी अधिकारियों और पुलिस कर्मियों सहित आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामले में प्रभारी निरीक्षक, एक सब इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और अन्य की जांच चल रही है।

मुख्यमंत्री योगी ने पूर्व में कई बैठकों में अधिकारियों को महिलाओं से संबंधित किसी भी अपराध में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। महिलाओं को जागरूक करने के लिए सरकार प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान भी चला रही है। इसीलिए नोएडा मामले में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की लिए टीमें गठित की।

मामले में एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। शीघ्र गिरफ्तारी होगी। नोएडा पुलिस ने ईनाम भी घोषित किया है। वहां के प्रभारी निरीक्षक और घटना के बाद सोसाइटी में सुरक्षा के लिए लगाए गए एक सब इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल को निलंबित किया गया है। सोसाइटी में जाने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है। पीड़िता को दो पीएसओ दिए गए हैं। इस तरह की घटनाएं कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगीं।

एडीजी (ला एंड आर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रकरण में शिथिलिता बरतने पर एक एसएचओ समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। इतना ही नहीं पीड़ित महिला की सुरक्षा में दो पीएसओ लगाए गए हैं। शनिवार शाम ओमैक्स अपार्टमेंट में हुए हंगामे के मामले में छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया, आज सुबह नोएडा फेज-2 के इंचार्ज को भी निलंबित किया गया है।

उन्होंने कहा कि मामले में लापरवाही पाए जाने पर दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और पीड़िता को सुरक्षा प्रदान की गई है। श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है और उस पर ईनाम घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। मामले में सख्त कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि श्रीकांत त्यागी का दो दिन पहले एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह सोसायटी की एक महिला के साथ बदसलूकी करता दिख रहा था। इसे लेकर पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। श्रीकांत अभी फरार चल रहा है। उसकी तलाश में पुलिस उत्तराखंड के हरिद्वार समेत कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   9 Aug 2022 6:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story