बुरहानपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में आदिवासियों का डेरा, पेड़ों की अवैध कटाई का मुद्दा
डिजिटल डेस्क, बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के किसान जंगलों की अवैध कटाई और वन भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों से नाराज हैं और उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में ही डेरा डाल दिया है। बीते 24 घंटों से आदिवासियों का यहां धरना जारी है, इन आंदोलनकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में ही रात गुजारी।बताया गया है कि नेपानगर वन परिक्षेत्र के किसान कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे हैं। वे कई दिनों का डेरा डालने का इंतजाम लेकर यहां पहुंचे हैं।उनके पास पहनने के कपड़े हैं तो सोने का सामान और खाना बनाने का अनाज और बर्तन भी।
ग्रामीणों का कहना है कि उनके इलाके में जंगलों की अवैध कटाई का दौर जारी है और वन भूमि पर भी लोग अवैध कब्जा कर रहे हैं, मगर प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। बुधवार को बड़ी संख्या में आदिवासी यहां पहुंचे और उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना शुरू कर दिया। इन आंदोलनकारियों ने बुधवार की रात भी कलेक्ट्रेट परिसर में ही गुजारी।
आंदोलनकारियों का आरोप है कि लगातार वन की कटाई हो रही है, अवैध कब्जे हो रहे हैं, मगर कोई भी राजनेता और राजनीतिक दल का प्रतिनिधि उनके बीच नहीं पहुंच रहा है। इसी साल विधानसभा के चुनाव हैं और ऐसे राजनेताओं को भी सबक सिखाने की बात भी कह रहे हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   6 April 2023 4:00 PM IST