ब्यूरोक्रेसी वाले बयान पर मची हड़कंप, वीडियो वायरल
- उमा भारती का बातचीत का वीडियो हुई वायरल
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की तेजतर्रार नेता एवं मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे आरक्षण और ब्यूरोक्रेसी के बारे में खुलकर बोलते हुए नजर आ रही हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट के जरिए दो मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए भाजपा नेतृत्व से मांग की है कि वे इस बयान से सहमत हैं या नहीं, यह स्पष्ट करें।
उमा भारती जी के बेबाक़ बोल -
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) September 20, 2021
आरक्षण में धरा क्या है , जब तक प्रायवेट सेक्टर में नही मिलेगा..?
महिला आरक्षण को लेकर विचार , ब्यूरोक्रेसी की औक़ात क्या , नौकरी - वेतन हम देते है…?
भाजपा नेतृत्व स्पष्ट करे कि वो इस बयान से सहमत है या नही…? pic.twitter.com/FnkkQEjQAy
श्री सलूजा ने ट्वीट के माध्यम से लिखा है, उमा भारती जी के बेबाक बोल आरक्षण में धरा क्या है, जब तक प्राइवेट सेक्टर में नहीं मिलेगा? महिला आरक्षण को लेकर विचार, ब्यूरोक्रेसी की औकात क्या, नौकरी वेतन हम देते हैं? भाजपा नेतृत्व स्पष्ट करे कि वो इस बयान से सहमत है या नहीं? हालाकि यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुश्री भारती का यह वीडियो कितना पुराना और किस स्थान का है। वीडियो में वे आरक्षण और ब्यूरोक्रेसी के संबंध में टिप्पणियां करती हुयीं सुनीं जा रही हैं। इस बीच सुश्री भारती के नजदीकी सूत्रों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री आज झांसी से ट्रेन में सवार होकर दिल्ली रवाना हुयी हैं। इस वीडियो के संबंध में सोमवार शाम साढ़े चार बजे तक सुश्री भारती की ओर से कोई ट्वीट या प्रतिक्रिया नहीं आयी है।
वार्ता
Created On :   20 Sept 2021 6:18 PM IST