गरीब कल्याणकारी और देश के सर्वांगीण विकास में मदद करने वाला बजट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 2022-23 के बजट को गरीब कल्याण बजट बताते हुए कहा है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा सामाजिक न्याय, समानता, सम्मान और समान अवसर की अवधारणा को चरितार्थ करने वाला बजट है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के साए में यह दूसरा बजट, इन्फ्रास्ट्रक्च र डेवलपमेंट को एक एक नया आयाम देते हुए, सभी वर्गों और छोटे-बड़े उद्यमियों की आशाओं-आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है। उन्होंने बजट को सर्व-स्पर्शी, सर्व-समावेशी एवं देश के जन-जन और हर क्षेत्र के सर्वांगीण कल्याण के प्रति समर्पित आम बजट बताते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम को अपनी ओर से और पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से बधाई भी दी।
नड्डा ने गतिशक्ति योजना को नई उड़ान देने, 60 लाख नई नौकरियां पैदा करने, 30 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त उत्पादन, कृषि क्षेत्र के विकास, किसानों के कल्याण, एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीदारी का प्रावधान करने, ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने, एमएसएमई को बढ़ावा देने, गरीबों के लिए आवास योजना को विस्तार देने, पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के बजट को बढ़ाने, वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम की शुरूआत करने, 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंक बनाने जैसे कई महत्वपूर्ण कदमों को उठाने के लिए मोदी सरकार की जमकर तारीफ की। नड्डा ने रक्षा बजट को बढ़ाने, राज्यों को दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी करने जैसे बजट के कई अन्य महत्वपूर्ण प्रावधानों की तारीफ करते हुए कहा कि यह बजट कोविड काल से निकल रहे देश के आर्थिक चक्र को नई ताकत देगा और सर्वांगीण विकास में मदद करेगा।
(आईएएनएस)
Created On :   1 Feb 2022 5:30 PM IST