सुशील मोदी ने शराबबंदी को लेकर सरकार से पूछे 10 सवाल, आरोपियों की आममाफी की अपील

Sushil Modi asked 10 questions to the government regarding prohibition, appealed for amnesty of the accused
सुशील मोदी ने शराबबंदी को लेकर सरकार से पूछे 10 सवाल, आरोपियों की आममाफी की अपील
राजनीति सुशील मोदी ने शराबबंदी को लेकर सरकार से पूछे 10 सवाल, आरोपियों की आममाफी की अपील

डिजिटल डेस्क, पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को शराबबंदी कानून के तहत अभी तक गिरफ्तार करीब 8.35 लाख लोगों पर से मुकदमें वापस लेने पर जोर देते हुए सरकार से कई सवाल पूछे हैं।

मोदी ने कहा कि ये लाखों लोग हत्या, अपहरण, दुष्कर्म, बैंकलूट जैसे किसी गंभीर, संगीन अपराध में नहीं पकड़े गए हैं कि इन्हें माफी देकर सुधरने का मौका ही नहीं दिया जाए। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि केवल शराब पीने के कारण इतनी बड़ी संख्या में जो लोग बिहार में गुनहगार हैं, वे दूसरे राज्यों में होते, तो अपराधी के श्रेणी में नहीं आते मोदी ने कहा कि शराबबंदी कानून के तहत केवल ऐसे गरीबों को जेल में डाला जा रहा है, जो 2000 रुपये जुर्माना नहीं दे सकते। इस स्थिति में अमीर लोग आसानी से छूट जाते हैं।

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि जब 6 साल के दौरान शराबबंदी कानून में तीन बार संशोधन किया जा सकता है, तो एक बार आममाफी क्यों नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि शराबबंदी से जुड़े 4.58 लाख मुकदमों का अभी तक निपटारा क्यों नहीं किया गया।

भाजपा नेता ने पूछा कि शराब पीने के कारण जो 6.06 लाख लोग गिरफ्तार हुए, उन्हें सजा क्यों नहीं हो पायी और जहरीली शराब पीने से मौत की 30 से ज्यादा घटनाएं हुईं, लेकिन एक भी शराब माफिया को सजा क्यों नहीं हुई।

उन्होंने यह भी कहा कि शराबबंदी के बाद राज्य में भांग, अफीम, गांजा जैसे मादक पदार्थो का सेवन बढ़ गया है।

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   22 April 2023 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story