बीमार राजस्थान के सीएम गहलोत समापन में नहीं हुए शामिल

Sick Rajasthan CM Gehlot did not attend the conclusion of Bharat Jodo Yatra
बीमार राजस्थान के सीएम गहलोत समापन में नहीं हुए शामिल
भारत जोड़ो यात्रा बीमार राजस्थान के सीएम गहलोत समापन में नहीं हुए शामिल

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को जानकारी दी कि वह निमोनिया से पीड़ित हैं, जिसके कारण वह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा (बीजेवाई) के समापन समारोह में शामिल नहीं हो सके।

गहलोत ने सोमवार को ट्वीट किया, 26 जनवरी को निमोनिया से संक्रमित हो जाने के कारण किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहा हूं। मेरी आज श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने की दिली इच्छा थी परन्तु डॉक्टर्स की सलाह के कारण वहां नहीं जा सका।

उन्होंने कहा, मैं पुन: भारत जोड़ो यात्रा के सफल आयोजन पर राहुल गांधी एवं समस्त यात्रियों को बधाई देता हूं। ये यात्रा भारत की राजनीति में एक नई शुरूआत है जो देश में बड़े बदलाव का कारण बनेगी।

गहलोत ने कोविड से पीड़ित होने के बाद 2021 में सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में कोरोनरी एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी और स्टेंटिंग करवाई थी।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   30 Jan 2023 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story