Murshidabad violence: पं. बंगाल में वक्फ कानून को लेकर भड़की हिंसा, वाहनों को किया आग के हवाले, कई पुलिसकर्मी घायल

पं. बंगाल में वक्फ कानून को लेकर भड़की हिंसा, वाहनों को किया आग के हवाले, कई पुलिसकर्मी घायल
  • बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा
  • वक्फ के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा
  • बीजेपी ने ममता सरकार पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। नए वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़क गई। प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया, इसमें पुलिस के वाहन भी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस ने झड़प हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

दरअसल, वक्फ कानून के खिलाफ मंगलवार को मुर्शिदाबाद में मुस्लिम संगठन ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की। जिस पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके। पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। इस पर हिंसा भड़क गई और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहन और वहां खड़े अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।

बीजेपी ने ममता सरकार पर साधा निशाना

वक्फ कानून के खिलाफ पहले से तय इस कार्यक्रम में अचानक हिंसा भड़क गई। प्रदर्शकारियों ने पुलिस के साथ हाथापाई भी की। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नजर आ रहा है कि कई प्रदर्शनकारी हाथ में लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे हैं। वहीं हिंसा की इस घटना को लेकर बीजेपी ने टीएमसी चीफ ममता बनर्जी पर हमलावर है।

पार्टी के आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने कहा, "पश्चिम बंगाल फिर से आग की लपटों में हैं। पश्चिम बंगाल पुलिस मुर्शिदाबाद की सड़कों पर उत्पात मचा रही हिंसक इस्लामी भीड़ पर लगाम लगाने के लिएसंघर्ष कर रही है। ममता बनर्जी के भड़काऊ भाषणों ने इस अशांति को फैलाया है। यह वही क्षेत्र है, जहां हाल ही में कार्तिक पूजा समारोह के दौरान हिंदुओं पर बार-बार हमले हुए थे। ममता बनर्जी का मुस्लिम तुष्टिकरण बंगाल को खतरनाक रूप से बांग्लादेश के रास्ते पर ले जा रहा है।"

Created On :   8 April 2025 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story