पंजाब: जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड से हमला, जांच में जुटी पुलिस

जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड से हमला, जांच में जुटी पुलिस
  • घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम
  • घटना के वक्त पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया घर के अंदर सो रहे थे
  • धमाका रात करीब एक बजे हुआ

डिजिटल डेस्क, जालधंर। पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला होने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता के घर के बाहर विस्फोट हुआ ,धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम भी वारदात मौके पर पहुंच गई है। घटना के वक्त पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया अपने घर के अंदर सो रहे थे। उनके अन्य पारिवारिक सदस्य भी घर के भीतर ही थे।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक , जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि धमाका रात करीब एक बजे हुआ। धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

सीसीटीवी की जांच की गई तो सामने आया कि एक आरोपी ने ई-रिक्शा से उतर कर हैंड-ग्रेनेड का लीवर निकालकर पूर्व मंत्री के घर के अंदर फेंका। जिसके बाद जोरदार ब्लास्ट हो गया। पूर्व मंत्री के घर में ब्लास्ट से काफी नुकसान हुआ है।

जालंधर पुलिस के एक वरिष्ठ अफसर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब एक बजे विस्फोट की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया ने पुलिस को बताया कि मैं सो रहा था, और मुझे लगा कि यह गड़गड़ाहट की आवाज है, बाद में मुझे बताया गया कि विस्फोट हुआ है, इसके बाद मैंने अपने गनमैन को पुलिस स्टेशन भेजा। सीसीटीवी की जांच की गई। सीसीटीवी की जांच में पता चला कि एक शख्स ई-रिक्शा से आया, उसने हैंड-ग्रेनेड का लीवर निकाला और पूर्व मंत्री के घर में फेंक दिया। जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ।

Created On :   8 April 2025 9:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story