देश में महंगे हुए तेल पर राहुल गांधी का तंज, ट्वीट कर कहा- महंगाई का विकास जारी, पीएम की बस मित्रों को जवाबदारी!

Rahul Gandhis taunt on the cost of oil in the country, tweeted saying- Inflation continues to grow
देश में महंगे हुए तेल पर राहुल गांधी का तंज, ट्वीट कर कहा- महंगाई का विकास जारी, पीएम की बस मित्रों को जवाबदारी!
देश में महंगे हुए तेल पर राहुल गांधी का तंज, ट्वीट कर कहा- महंगाई का विकास जारी, पीएम की बस मित्रों को जवाबदारी!
हाईलाइट
  • पेट्रोल के बढ़ते दामों पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम को लेकर विपक्ष हमलावर है। एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। सांसद राहुल गांधी पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की बस मित्रों को जवाबदारी!

ज्ञात हो कि अधिकांश देश में पेट्रोल के दाम 100 के आंकड़े को पार कर गयी हैं। कुछ राज्यों में डीजल भी शतक लगा चुका है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ""महँगाई का विकास जारी, ‘अच्छे दिन’ देश पे भारी, PM की बस मित्रों को जवाबदारी!.""  बता दें, राहुल गांधी ने ट्वीट में #PNG #CNGPriceHike का भी प्रयोग किया है।

 

 

गौरतलब है कि कोरोना महामारी  ने देश की कमर तोड़ दी है। वहीं पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम ने आम जनता की सेहत बिगाड़ दी है।  पेट्रोल की कीमत सौ के पार पहुंच गई है। गुरुवार को पेट्रोल के दाम में एक बार फिर इजाफा हुआ। पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए।  वहीं डीजल भी 9 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। दिल्ली में सीएनजी के दाम 90 पैसे प्रति किलो बढ़ गए हैं।

उल्लेखनीय है कि जनवरी से 8 जुलाई तक पेट्रोल की कीमत 16 रुपये 85 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत 15 रुपये 75 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुकी है।  ऐसे में जनता महंगाई की मार से परेशान है। हालत खराब हो गई है, क्योंकि सीएनजी , पेट्रोल-डीजल, पीएमजी कुछ ऐसा नहीं जो इस मुश्किल समय में महंगा ना हो।
 

Created On :   9 July 2021 8:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story