मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा: धार की पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, हर तरफ छाया धुआं, फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद, देखें वीडियो

धार की पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, हर तरफ छाया धुआं, फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद, देखें वीडियो
  • एमपी के धार की फैक्ट्री में बड़ी आग
  • 10 किलोमीटर दूर तक देखा जा सकता है धुआं
  • 2 क्रेन जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के धार जिले में शुक्रवार (11 अप्रैल) को बड़ा हादसा हुआ है। पीथमपुर के सेक्टर-1 में स्थित जीएम पाइप फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक है कि इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम फौरन मौके पर पहुंची। दर्जनों टीमें आग को नियंत्रण में करने में जुटी हुई हैं। फैक्ट्री में आग लगते ही धुएं का गुबार उठा जिसे करीब दस किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता है। इससे आप अंदाजा लगा सकते होंगे कि आग कितनी भीषण है।

एसडीएम ने दी जानकारी

एसडीएम पीथमपुर प्रमोद सिंह गुर्जर ने जानकारी दी कि सुलावड़ में पाइप फैक्ट्री में आग लगी है। आस-पास से सभी फायर टेंडर बुलाए गए हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़े -उज्जैन में टला बड़ा रेलवे हादसा, बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में लगी आग, रेलवे कर्मचारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बुझाई आग

आग लगने की वजह?

अभी तक आग लगने की साफ वजह सामने नहीं आई है। हांलिक संभावना जताई जा रही है कि हो सकता है शॉर्ट सर्किट के चलते इतना बड़ा हादसा हुआ हो। किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की जानकारी भी सामने नहीं आई है।

क्रेन जलकर खाक

हादसे में 2 क्रेन जलकर पूरी तरह से खाक हो गई है। जानकारी के मुतबाकि, आग को नियंत्रण में करने के लिए करीब 70 फायर फाइटर, 150 से ज्यादा नगर पालिका के कर्मचारी, एसडीएम, तहसीलदार जयेश प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी और पुलिस बल लगातार जुटे हुए हैं।

इसी फैक्ट्री में पहले भी लगी थी आग

आपको बता दें कि, इसी पाइप फैक्ट्री में बीते साल भी भीषण आग लगी थी। उस समय आग पर काबू पाने में लगभग 11 घंटे से भी ज्यादा समय लगा था।

Created On :   11 April 2025 10:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story