पंचायत समिति : फडणवीस के गढ़ में कांग्रेस ने भाजपा को किया पस्त
डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गढ़ नागपुर में हाल ही में हुए पंचायत समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव में विपक्षी कांग्रेस ने भाजपा को चित कर दिया। कांग्रेस ने जिले में अध्यक्ष पद के 13 में से 9 नागपुर ग्रामीण, काम्पटी, कूही, साओनेर, मोउदा, उमरेद, भीवापुर, पारसिवनी और कलामश्वेर में जीत हासिल की। इसी प्रकार उपाध्यक्ष के 13 में से 8 पदों पर कब्जा जमाया।
कांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने नारखेद, कटोल, और हिंगना में समिति के अध्यक्ष पदों पर जीत हासिल की। जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बालासाहेब शिवसेना ने एक सीट रामटेक में जीत दर्ज की। हालांकि भाजपा अध्यक्ष पद का एक भी सीट जीतने में असफल रही, लेकिन पार्टी ने उपाध्यक्ष पद के तीन सीटों पर जीत हासिल की। इनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का गृहनगर भी शामिल है और संघ का मुख्यालय भी वहीं स्थित है।
कांग्रेस पार्टी की जीत पर संतुष्टि जाहिर करते हुए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि चुनाव परिणाम आश्चर्यजनक नहीं है, पिछले कुछ माह में हुए सभी स्थानीय निकाय के चुनावों में पार्टी ने जीत हासिल की है। गौरतलब है कि तालुका के लिए गठित पंचायत समिति सरकार की विकास योजनाओं को तैयार करने और स्थानीय स्तर पर लागू करने में जिला प्रशासन व ग्राम पंचायत के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
(आएएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   18 Oct 2022 4:30 PM IST