अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, अग्निवीरों का जारी है सत्याग्रह, 'भारत बंद' के आह्वान के बीच सड़कों पर लगा लंबा जाम

नई दिल्ली अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, अग्निवीरों का जारी है सत्याग्रह, 'भारत बंद' के आह्वान के बीच सड़कों पर लगा लंबा जाम
हाईलाइट
  • अग्निपथ में विरोध

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि क्या ये 46,000 युवकों को तैयार करके आरएसएस में लाना चाहते हैं। क्या किसी देश में ऐसा हुआ है कि 4 साल ट्रेनिंग देकर उसके बाद उसे छोड़ देना। आप सिर्फ़ 4 साल तक ट्रेनिंग और उन्हें स्टाइपेंड देकर उन्हें चुनाव तक व्यस्त रखने के लिए यह काम कर रहे हैं। 

सरकार के साथ कई सामाजिक संगठन सोशल मीडिया पर देश के युवाओं से हिंसात्मक प्रदर्शन न करने की अपील कर रहे हैं। 

 कांग्रेस नेता ने आगे कहा, आप ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि जो युवा महंगाई, बेरोजगारी के ख़िलाफ़ दूसरी जगहों पर विरोध कर रहे हैं, उनकी दिशा को भटकाया जाए 

 दिल्ली: अग्निपथ योजना और ED द्वारा राहुल गांधी को समन जारी करने के विरोध में जंतर मंतर पर कांग्रेस ने "सत्याग्रह" किया। इस दौरान सलमान खुर्शीद, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने कहा आज हम जंतर मंतर पर सत्याग्रह करेंगे। इसके अलावा शाम 5 बजे हम राष्ट्रपति से मिलेंगे और मांग करेंगे कि अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए। इस योजना पर संसद में चर्चा होने के साथ युवाओं का भरोसा जितना चाहिए लेकिन उससे पहले इसे वापस लिया जाना चाहिए। 

 नोएडा: अग्निपथ योजना के विरोध में कुछ संगठनों द्वारा देशभर में "भारत बंद" के आह्वान के बीच चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा-दिल्ली लिंक रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम देखा गया।

नोएडा के ADCP रणविजय सिंह ने कहा  भारत बंद के काफी इनपुट हमारे पास है, उसके हिसाब से हमने अपनी सभी व्यवस्थाएं कर रखीं हैं। हम सभी बॉर्डर पर तैनात है। हम सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी प्रदर्शनकारी जो दिल्ली में क़ानून व्यवस्था को प्रभावित करता है, वह इस सीमा से अंदर न आ पाए

Created On :   20 Jun 2022 10:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story