दिवंगत होमगार्ड जवान के परिजन को सीएम ने सौंपा 34 लाख का चेक

CM handed over a check of 34 lakhs to the family of the late Home Guard jawan
दिवंगत होमगार्ड जवान के परिजन को सीएम ने सौंपा 34 लाख का चेक
राजनीति दिवंगत होमगार्ड जवान के परिजन को सीएम ने सौंपा 34 लाख का चेक

डिजिटल डेस्क, गोरखपुर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में दिवंगत होमगार्डस जवान नारदमुनि के परिजन को 34 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा। उन्होंने सांत्वना देते हुए कहा कि भरण पोषण और बच्चे की बेहतर शिक्षा में कोई भी दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

शनिवार को सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने सभाकक्ष में होमगार्डस जवान स्वर्गीय नारदमुनि के परिजन (पिता और पुत्र) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सहायता धनराशि के रूप में क्रमश: 30 लाख व 4 लाख रुपये का चेक सौंपा। कैम्पियरगंज थानाक्षेत्र के रामनगर केवटलिया टोला सरूफागंज निवासी नारदमुनि की 18 मार्च 2022 को ड्यूटी से घर जाते वक्त सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी। वह बी कम्पनी नगर क्षेत्र गोरखपुर में तैनात थे। उनकी पत्नी की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। उनका एकमात्र नाबालिग पुत्र 11 वर्षीय अजय कुमार है, जिसकी देखभाल उसके दादा परशुराम द्वारा की जाती है।

सहायता राशि का चेक प्रदान करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वर्गीय नारदमुनि के पिता परशुराम और बेटे अजय कुमार को सांत्वना देते हुए कहा कि उनके रहते परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। हर परिस्थिति में वह मदद करने को तत्पर मिलेंगे। उन्होंने अजय कुमार को आशीर्वाद देते हुए खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि, कोई दिक्कत आए तो मुझे बताओ। हर दिक्कत दूर होगी। इस दौरान होमगार्डस के मंडलीय कमांडेंट केएच मिश्रा, जिला कमांडेंट विंध्याचल पाठक भी मौजूद रहे।

 (आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   14 Jan 2023 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story