मुख्यमंत्री ने संचारी रोग नियंत्रण पखवारा की शुरुआत की, बोले- स्वच्छता में आती है दैवीय शक्तियां

Chief Minister started Communicable Disease Control Fortnight, said – Divine powers come in cleanliness
मुख्यमंत्री ने संचारी रोग नियंत्रण पखवारा की शुरुआत की, बोले- स्वच्छता में आती है दैवीय शक्तियां
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने संचारी रोग नियंत्रण पखवारा की शुरुआत की, बोले- स्वच्छता में आती है दैवीय शक्तियां
हाईलाइट
  • स्वच्छता को हमें अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा।

डिजिटल डेस्क, सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को को सिद्धार्थनगर जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवारा का शुभारंभ किया। इस मौके पर कहा कि हम सफाई रखेंगे तो मां दुर्गा, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती का आगमन होगा। दैवीय शक्तियां स्वच्छता में आती हैं।

दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी शनिवार को सिद्धार्थनगर आएं। इस दौरान उन्होंने संचारी नियंत्रण पखवारा की शुरुआत करते हुए कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम कहीं भी गंदगी न होने दें। गंदगी होगी तो मच्छर होंगे, मच्छर होंगे तो मलेरिया, इंसेफ्लाइटिस, चिकनगुनिया, डेंगू, काला ज्वर होगा। इसलिए प्रयास होना चाहिए कि कहीं गंदगी व जलजमाव न हो। क्योंकि दैवीय शक्तियां स्वच्छता से आती हैं। स्वच्छता को हमें अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा।

उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज एक बात कहा करते थे रोग के उपचार से महत्वपूर्ण बचाव है। उसी बचाव के लिए हम सबको तैयार करने का एक माध्यम विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान है।उनहोंने कहा कि पिछले 2 साल में हमने इस सदी के सबसे बड़े संकट-कोरोना का सामना किया। महामारी के कारण दुनिया भर में लाखों लोग मारे गए। लेकिन भारत में पीएम मोदी के नेतृत्व में अनुकरणीय कोरोना एमजीएमटी का एक माडल देखने को मिला। जिसे दुनिया ने सराहा।

योगी ने कहा कि प्रदेश की जनता अगर स्वस्थ रहेगी, तभी प्रदेश आगे बढ़ेगा। कहा कि कोई भी ग्रामीण सरकारी योजनओं से वंचित नहीं रहेगा। उसे अप्रैल माह में तीन बार सरकारी राशन मिलेगा।उन्होंने कहा कि गरीबों को योजनाओं का लाभ देना सरकार का काम है। सरकार इसमें पीछे नहीं है। सरकार हर गरीब को आवास आदि योजनाओं का लाभ दे रही है। विपक्ष के लोग सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि काला नमक चावल, जिसकी खुशबू जो पहले सिद्धार्थनगर तक सीमित थी, आज वह पूरे देश में पहुंच चुकी है। अब इसे दुनिया में महात्मा बुद्ध के विचारों की तरह ही पहुंचाना है। इसलिए हमने सिद्धार्थनगर से ओडीओपी के रूप में काला नमक चावल चुना है।

कहा कि पांच वर्ष में सर्वाधिक मेडिकल कॉलेज बनाने का रिकॉर्ड भी उत्तर प्रदेश के पास है। हम लोगों ने तो श्री माधव प्रसाद त्रिपाठी जी की स्मृति में महात्मा बुद्ध की इस पावन धरा पर मेडिकल कॉलेज के निर्माण का कार्य भी पूरा कर दिया।

 

(आईएएनएस)

Created On :   2 April 2022 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story