सीएम पद की शपथ लेने से पहले योगी आदित्यनाथ को देना पड़ा इस्तीफा, दो और नेताओं ने भी सौंपा इस्तीफा, जानिए क्या है वजह?

After Yogi Adityanath, two big leaders of Uttar Pradesh also resigned, know what is the reason behind this
सीएम पद की शपथ लेने से पहले योगी आदित्यनाथ को देना पड़ा इस्तीफा, दो और नेताओं ने भी सौंपा इस्तीफा, जानिए क्या है वजह?
मुख्यमंत्री बनने से पहले ही इस्तीफा सीएम पद की शपथ लेने से पहले योगी आदित्यनाथ को देना पड़ा इस्तीफा, दो और नेताओं ने भी सौंपा इस्तीफा, जानिए क्या है वजह?

डिजिटल डेस्क, लखनऊ।  उत्तरप्रदेश में  बीजेपी ने जोरदार जीत दर्ज कर सत्ता में वापसी की है। बीजेपी ने मोदी और योगी के चेहरे को आगे रखते हुए उनके काम के नाम पर जनता से वोट मांगे थे। उत्तरप्रदेश की जनता ने भी योगी पर भरोसा किया और बीजेपी को जीत दिलाई। लेकिन अब योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद से इस्तीफा दे दिया है। उत्तरप्रदेश में केवल योगी  ने ही इस्तीफा नहीं दिया बल्कि मुख्यविपक्षी पार्टी सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खान ने भी इस्तीफा दे दिया है। अखिलेश यादव और आजम खान ने लोकसभा सांसद पद से इस्तीफा दिया है। 
 जानते हैं इन नेताओं के इस्तीफों के पीछे की मुख्य वजह क्या है? 

अखिलेश और आजम ने दिया इस्तीफा 
सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी ही पार्टी के नेता आजम खान ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है। बता दें दोनों ही नेता हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मैदान में थे। जिसमें उनको जीत हासिल हुई है। अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से बीजेपी सरकार में मंत्री रहे एसपी बघेल को हराकर विधायक बने हैं। वहीं आजम खान ने रामपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है।  लेकिन अखिलेश यादव आजमगढ़ और आजम खान रामपुर से लोकसभा में मौजूदा सांसद थे। ऐसे में उनको किसी एक सदन से इस्तीफा देना था। अखिलेश यादव के लोकसभा में इस्तीफा को लेकर माना जा रहा है कि उन्होंने  2027 में होने वाले चुनावों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया है।

योगी के इस्तीफे की वजह 
उत्तरप्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दिया है। इस बार विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहरी सीट से चुनाव लड़कर विधायक चुने गए हैं। 
अपको बता दें 2017 में जब वह पहली बार सीएम बने तब वह गोरखपुर से सांसद थे। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उन्होंने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था। और फिर वह सितंबर 2017 में ही निर्विरोध विधान परिषद के सदस्य चुने गए थे। 
 लेकिन बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को इस बार विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारा था। जिसमें उन्होंने 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। अब वह विधायक बन गए है इसलिए उन्होंने एमएलसी पद से इस्तीफा दे दिया। 


 

Created On :   22 March 2022 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story