यात्रा रद्द करने के बाद बीजेपी ने दो घंटे में ही मारी पलटी, राजस्थान में जारी रहेगी जन आक्रोश यात्रा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में जारी कोरोना संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी ने गुरूवार शाम 3 बजे राजस्थान में जन आक्रोश यात्रा रद्द करने की बात कही थी, लेकिन अगले दो घंटे के बाद उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया। राजस्थान बीजेपी ने ट्विटर पर लिखा कि जब तक केंद्र और राज्यों की ओर से एडवाइजरी जारी नहीं होती है। तब तक जन आक्रोश यात्रा को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित किया जाएगा। लेकिन इस दौरान कोरोना के गाइडलाइन का पालन अवश्य किया जाना चाहिए।
बता दें कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी जन आक्रोश यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया था। राजस्थान में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट किया था कि राजस्थान में कांग्रेस के कुशासन, जंगलराज और भ्रष्टाचार के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में जन आक्रोश यात्रा को बहुत सारा प्यार मिल रहा था, लेकिन कोविड की स्थिति देखते हुए हम इस यात्रा को आगामी समय तक स्थगित करते है। इनके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए इस बात की जानकारी दी।
बीजेपी ने राजस्थान में सरकार के चार साल पूरे होने को लेकर जन आक्रोश यात्रा निकालने के फैसला लिया था। बता दें कि इस यात्रा की शुरुआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 1 दिसंबर को राजधानी जयपुर में किया था। इस यात्रा के तहत बीजेपी ने 200 विधानसभा जाने के साथ दो करोड़ लोगों से संपर्क बनाने का भी लक्ष्य रखा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी से कही ये बातें
यात्रा के जरिए भाजपा और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने से पीछे नहीं हट रहे है। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अपील करते हुए कहा था कि दुनिया में कोविड ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। इस मामले को देखते हुए आप अपनी भारत जोड़ो यात्रा रोक दें। इसके लिए मनसुख मंडाविया ने बकायदा राहुल गांधी को एक पत्र भी लिखा था। उन्होंने इस पत्र में लिखा था कि यात्रा में कोरोना गाइड लाइंस का पालन किया जाए या फिर यात्रा को आगामी तारीख पर शिफ्ट कर देना चाहिए।
राहुल गांधी ने कही ये बातें
जिसके बाद कांग्रेस ने जन आक्रोश यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में मिल रहे अपार जनसमर्थन को देखकर बीजेपी बौखला गई है। यहीं वजह है कि बीजेपी के लोग चाहते है कि भारत जोड़ो यात्रा टल जाए। हालांकि, राहुल गांधी ने भी हरियाणा के नूंह मे कहा था कि अब यात्रा को रोकने के लिए बहाने बनाए जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि कोरोना आ रहा है यात्रा को बंद करो। उन्होंने आगे कहा कि ये सब बहाना है, असल में ये भारत की सच्चाई से डर गए हैं और सच्चाई यह है कि 100 दिन के इस यात्रा में हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई हर जाति के लोग शामिल हुए है।
Created On :   22 Dec 2022 9:32 PM IST