'INDIA' पर NDA पड़ा भारी! यूपी में बीजेपी ने मारी बाजी, क्या कहते हैं इंडिया टीवी एवं सीएनएक्स के ओपिनियन पोल?
- इंडिया टीवी एवं सीएनएक्स ने जारी किए आंकड़े
- उत्तर प्रदेश के 80 सीटों पर बीजेपी ने मारी बाजी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी वाली एनडीए और 26 गठबंधन वाली पार्टी इंडिया अपनी कमर कस चुकी है। बीजेपी को मात देने के लिए इंडिया गठबंधन पूरे एक्टिव मोड में नजर आ रहा है। विपक्ष सदन से लेकर सड़क तक केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ लामबंद नजर आ रहा है। इसी बीच इंडिया टीवी ने सीएनएक्स के साथ मिलकर आगामी आम चुनाव को लेकर ओपिनियन पोल किया है। जिसमें यूपी की 80 लोकसभा सीटों के लेकर भी आंकड़े जारी किए गए हैं। पोल के मुताबिक, अगर आज चुनाव होते हैं तो एनडीए, इंडिया पर भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है।
ओपिनियन पोल में नतीजे बेहद ही चौंकाने वाले हैं क्योंकि भाजपा को हराने के लिए 26 दलों वाला गठबंधन इंडिया हर तरह का प्रयास कर रहा है ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत की रथ यात्रा पर विराम लगाया जा सके। मगर गठबंधन करने का कुछ खास असर पोल में नहीं दिखाई दे रहा।
इंडिया पर एनडीए भारी!
चुनाव के मद्देनजर देंखे तो उत्तर प्रदेश का अहम स्थान है। कहा जाता है दिल्ली की सत्ता यूपी से होकर जाती है। लेकिन यहां विपक्ष कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहा है। अगर मौजूदा समय में चुनाव होते हैं तो बीजेपी वाली एनडीए को यूपी के 80 लोकसभा सीटों में से 73 पर जीतने का अनुमान है जबकि विपक्षी गठबंधन इंडिया को महज 7 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद जताई गई है। वोट शेयर की बात की जाए तो बीजेपी वाली एनडीए को 52 फीसदी वोट शेयर मिलते हुए बताया गया है जबकि विपक्षी गठबंधन इंडिया को 27 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है।
बसपा को 12 फीसदी वोट- पोल
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायवाती को एक भी सीट मिलने की उम्मीद नहीं है। इंडिया टीवी और सीएनएक्स के पोल के मुताबिक, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों से बसपा के वोट शेयर शानदार रहेंगे लेकिन ये सीट में तब्दील नहीं हो पाएंगे। सर्वे के मुताबिक, अगर आज चुनाव हुए तो बसपा को 12 फीसदी वोट शेयर मिल सकते हैं जबकि कांग्रेस को 4 फीसदी मिलने का अनुमान है।
विपक्ष के पास है समय
हाल ही में विपक्षी पार्टियों ने बेंगलुरु में बैठक की थी और अपने गठबंधन का नाम यूपी से इंडिया रखा था ताकि इस नाम से जनता को अपने प्रति रूख किया जा सके लेकिन इंडिया टीवी के ओपिनियन पोल में कुछ खास फायदा होता नहीं दिख रहा है। लेकिन अभी ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं आम चुनाव में अभी करीब 8 से 9 महीने का समय है।
Created On :   2 Aug 2023 10:19 AM IST