Manmohan Singh Memorial: 'मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार वहीं हो जहां...' खरगे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, की ये डिमांड
- मनमोहन सिंह का कल होगा अंतिम संस्कार
- खरगे ने स्मारक के लिए सरकार से मांगी जगह
- पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद थे। इस बैठक को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए बुलाया गया था।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस नेताओं ने चर्चा कर बताया कि दिवंगत पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के लिए उनके कद के मुताबिक अंतिम संस्कार और स्मारक के लिए स्थान मिलना चाहिए।
खरगे ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर अंतिम संस्कार और स्मारक बनाने के लिए जगह की मांग की है। उन्होंने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से इसे लेकर फोन पर बात की। खरगे ने सरकार को पत्र भी लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार उसी जगह पर होना चाहिए, जहां उनका स्मारक बनाया जा सके।
परिवार ने सरकार से की बात
कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मनमोहन सिंह का परिवार अंतिम संस्कार और स्मारक बनाने की जगह के लिए सरकार से बात कर रहे हैं। बता दें कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार कल यानी शनिवार (28 दिसंबर) सुबह 10 से 11 के बीच दिल्ली के शक्ति स्थल पर होगा। अमेरिका में रहने वाली उनकी बेटी कल सुबह दिल्ली पहुंचेगीं। डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर उनके आवास से कांग्रेस कार्यालय कुछ ही समय बाद लाया जा रहा है।
राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। अंतिम संस्कार के दौरान विशेष राजकीय प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है। इसका मकसद देश के प्रति उनके योगदान और उनके पद की गरिमा का सम्मान करना होता है। अंतिम संस्कार से पहले पूर्व पीएम की बॉडी को तिरंगे से लपेटा जाएगा। साथ अंतिम संस्कार के समय उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाती है, जिसे सर्वोच्च सम्मान का प्रतीक माना जाता है।
Created On :   27 Dec 2024 7:58 PM IST