दिल्ली सियासत: 'केजरीवाल और आतिशी को देना होगा लूट का हिसाब', दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP नेता को घेरा

केजरीवाल और आतिशी को देना होगा लूट का हिसाब, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP नेता को घेरा
  • बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP नेता को घेरा
  • कहा- 'केजरीवाल और आतिशी को देना होगा लूट का हिसाब'
  • दिल्ली में बीजेपी ने हासिल की है प्रचंड जीत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में 8 फरवरी को आए चुनावी नतीजे से बीजेपी के नेता गदगद दिखाई दे रहे हैं। इस बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व सीएम आतिशी पर निशाना साधा। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा है। बीजेपी नेता ने कहा कि केजरीवाल और पूर्व सीएम आतिशी को लूट का हिसाब देना होगा।

दोनों पूर्व सीएम को बीजेपी नेता ने घेरा

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- AAP नेता आतिशी को बताना चाहिए कि वो कल अरविंद केजरीवाल की हार पर नाच क्यों रही थीं। उन्हें अभी भी उस लूट का हिसाब देना है जो अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने पिछले 10 सालों में की है।

बीजेपी को मिली प्रचंड जीत

8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए। जिसमें आम आदमी पार्टी को हार सामना करना पड़ा है। 70 सीटों वाले दिल्ली में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं, आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीटों पर जीत मिली है। इसके अलावा कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है।

Created On :   9 Feb 2025 10:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story