Murshidabad Violence: वक्फ एक्ट को लेकर मुर्शिदाबाद में हुई भारी हिंसा, जानें किन मंत्रियों का क्या है कहना?

- पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा
- वक्फ एक्ट के खिलाफ हुई हिंसा
- इन नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन एक्ट को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हुई हिंसा को लेकर काफी ज्यादा तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में अब तक करीब 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सआथ ही समसेरगं, धुलियान, मुर्शिदाबाद में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जिस वजह से स्थिति अच्छी बनी रहे। इस हिंसा में करीब 3 लोगों की जान चली गई थी। इस पर कई सारे नेताओं ने प्रतिक्रिया भी दी है और जमकर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है।
क्या है नेताओं का कहना?
सीएम योगी ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'हमें आश्चर्य होता है कि यह(पश्चिम बंगाल) वही राज्य और देश है, जहां वक्फ के नाम पर लाखों एकड़ जमीनों पर जबरन कब्जा किया गया था। अब जब वक्फ संशोधन विधेयक संसद में पारित हुआ है और इस पर कार्रवाई की जा रही है, तो इसके खिलाफ हिंसा भड़काई जा रही है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 3 हिंदुओं की निर्मम हत्या हुई है। उनके घरों से बाहर खींचकर, उनकी हत्या की गई है। ये कौन लोग हैं? ये वहीं दलित, वंचित और गरीब हिंदू हैं, जिन्हें इस जमीन का सर्वाधिक लाभ मिलने वाला है।'
जेडीयू नेता के.सी. त्यागी ने हिंसो को लेकर कहा कि, 'मुर्शिदाबाद की घटना ने सारे देश को अचंभित और दुखी किया है। जिस तरह की घटना वहां की सड़कों पर हुई, निहत्थे लोगों को पीटा गया, गोली चलाई गई लोग मारे गए इससे पूरा देश स्तब्ध है। केंद्रीय बलों के बगैर वहां शांति हो पाएगी ऐसा अब मुश्किल लगता है। बंगाल में वक्फ एक्ट को लागू नहीं किया जाएगा ये राज्य का अधिकार है लेकिन उसकी आड़ में निहत्थे लोगों को मारना पीटना असंवैधानिक हैं।'
पटना में बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने हिंसा को लेकर कहा है कि, 'ये सब राजनीतिक दुकानदारी है। कांग्रेस पार्टी का दोहरा चरित्र शुरू से रहा है। इस देश के प्रत्येक व्यक्ति का भला हो, इसकी चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार कर रही है।'
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हिंसा को लेकर कहा कि, 'मैं पश्चिम बंगाल सरकार का प्रवक्ता नहीं हूं... हमने हमेशा हिंसा की निंदा की है और ऐसा करते रहेंगे। विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण होना चाहिए। किसी भी तरह की हिंसा निंदनीय है।'
यह भी पढ़े -सरकार और कारोबार में बड़े पैमाने पर एआई को लागू करने के लिए यह सही समय आईटी सचिव
Created On :   13 April 2025 4:38 PM IST