मुर्शिदाबाद हिंसा: वक्फ एक्ट को लेकर मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बीच युसूफ पठान हो रहे ट्रोल, टीएमसी सांसद की फोटो पर बीजेपी ने कसा तंज

वक्फ एक्ट को लेकर मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बीच युसूफ पठान हो रहे ट्रोल, टीएमसी सांसद की फोटो पर बीजेपी ने कसा तंज
  • पश्चिम बंगाल में वक्फ एक्ट को लेकर हुई हिंसा
  • टीएमसी सांसद की फोटो हुई वायरल
  • बीजेपी ने कसा तंज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ एक्ट को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़क गई है। हिंसक प्रदर्शन के समय तीन लोगों की मौत हुई थी। इस दौरान ही बहरामपुर सीट से तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है। कांग्रेस सांसद ने हिंसा के बीच ही अपनी फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो चाय पीकर आराम करते हुए नजर आ रहे थे। इसको लेकर ही बीजेपी नेताओं ने इनको जमकर घेरा है।

यूसुफ पठान ने की तस्वीरें शेयर

यूसुफ पठान ने करीब दो दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है। उस पोस्ट में वो चाय का मजा लेते और आराम करते हुए नजर आ रहे थे। उन्होंने कैप्शन लिखा था कि, 'आरामदेह दोपहर, बढ़िया चाय और शांत माहौल। बस इस पल के मजे उठा रहा हूं।' कुछ समय बाद ही इस पोस्ट को लेकर लोग उनको ट्रोल करने लगे और बीजेपी ने भी टीएमसी सांसद पर जमकर निशाना साधा है।

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दी प्रतिक्रिया

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि, 'बंगाल जा रहा है। हाईकोर्ट ने कहा है कि वे आंखें बंद नहीं रख सकता है और केंद्रीय बलों को तैनात कर दिया गया है। ममता बनर्जी हिंसा को बढ़ावा दे रही है जबकि पुलिस बिल्कुल शांत है। इस बीच यूसुफ पठान चाय की चुस्की लेते हैं। ये टीएमसी है।'

प्रदीप भंडारी ने भी घेरा

बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी यूसुफ पठान को घेरते हुए कहा कि, 'टीएमसी के सांसद की ये फोटो बिल्कुल स्पष्ट करती हैकि एक तरफ बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ टार्गेटेड हिंसा ममता बनर्जी की तरफ से कराया जा रहा है और दूसरी तरफ सांसद मौज कर रहे हैं। इससे ये साफ होता है कि टीएमसी को हिंदुओं से घृणा है और ये पूरी हिंसा पूर्व नियोजित है।'

यह भी पढ़े -हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव करने वाले उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला

Created On :   13 April 2025 10:43 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story