पश्चिम बंगाल हिंसा: 'मुर्शिदाबाद के हिंदू लोग घर छोड़कर जा रहे हैं मालदा...', बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी का बड़ा बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर जारी है। शुक्रवार के दिन राज्य में तीन लोगों की हिंसा के दौरान मौत हो गई। राज्य की सीएम ममता बनर्जी लगातार स्थिति को शांत करने का वादा कर रही हैं। लेकिन, वक्फ कानून के विरोध में राज्य का तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद के हिंदू लोग अपना घर छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए मालदा जा रहे हैं।
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "डिवीजनल बेंच ने सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए CAPF को पूरी आजादी दी है। ममता बनर्जी के लिए यह शर्म की बात है कि मुर्शिदाबाद के हिंदू लोग अपना घर छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए मालदा जा रहे हैं। यह तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है।
सिर्फ वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण- सुवेंदु अधिकारी
बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा- यहां न नौकरी, न स्वास्थ्य, न शिक्षा व्यवस्था है, सिर्फ वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण है। हिंदुओं को प्रताड़ित किया जाता है, हिंदुओं की हत्या की जाती है, हिंदुओं की दुकानें लूटी जाती हैं, हिंदुओं के मंदिर तोड़े जाते हैं और आप कह रहे हैं कि हिंदू भड़का रहे हैं। चुनाव के समय चुनाव आयोग को राष्ट्रपति शासन में चुनाव कराना चाहिए। हम जिहादियों से लड़ने के लिए तैयार हैं। लेकिन बंगाल में बिना राष्ट्रपति शासन के चुनाव नहीं हो सकते। जहां हिंदू 50% से कम हैं, ये लोग उस बूथ पर हिंदुओं को वोट नहीं देने देंगे चुनाव की पूर्व संध्या पर चुनाव आयोग को पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग करनी चाहिए।
Created On :   13 April 2025 10:19 PM IST