विधानसभा चुनाव 2025: शाह के अंबेडकर वाले बयान को भुनाने की तैयारी में कांग्रेस? बीजेपी ने निकाला तोड़, इस अंदाज में वोटर्स के सामने पेश करेगी सफाई

शाह के अंबेडकर वाले बयान को भुनाने की तैयारी में कांग्रेस? बीजेपी ने निकाला तोड़, इस अंदाज में वोटर्स के सामने पेश करेगी सफाई
  • अंबेडकर बयान का तोड़ निकाल रही बीजेपी
  • कांग्रेस लगातार इस बयान को दे रही तूल
  • मोदी-योगी भी डैमेज कंट्रोल की तैयारी में

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में 'सविधान पर चर्चा' के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भाषण दिया था। जिसका एक हिस्सा कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों ने जमकर वायरल किया। जिसमें कांग्रेस ने शाह पर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर सपा, बसपा, आरजेडी समेत अन्य विपक्षी दल भी एक्टिव हो गए हैं। विपक्ष दल के नेता इसे मुद्दा बना रहे हैं। साथ ही, अमित शाह के इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं। ऐसे में बीजेपी को दिल्ली और बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर डर सताने लगा है।

आक्रामक होकर जवाब देने की तैयारी!

माना जा रहा है कि इसी मामले को लेकर बीजेपी ने बुधवार को दिल्ली में एनडीए दलों की मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में चंद्रबाबू नायडू, संजय निषाद, जीतन राम मांझी और अनुप्रिया पटेल पहुंचे थे। वहीं, नीतीश कुमार और एकनाथ शिंदे ने अपने प्रतिनिधियों को भेजा था। इस मीटिंग के दौरान अमित शाह ने कहा कि उनके भाषण को गलत ढंग से कांग्रेस पेश कर रही है। कांग्रेस अंबेडकर के खिलाफ अपने पुराने अपमान को भुलाना चाहती है। इस दौरान उनके सहयोगी दल के नेताओं ने कहा कि इस मसले पर बैकफुट पर जाने की कोई जरूरत नहीं है। इसकी बजाय देशभर में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर आक्रामक होकर जवाब देना चाहिए।

कैसी होगी बीजेपी की तैयारी?

बीजेपी के रणनीतिकारों का मानना है कि इस मामले पर बीजेपी को न तो डिफेंसिव होना चाहिए और ना ही अपेक्षा करनी चाहिए। हालांकि, कुछ जानकारों का कहना है कि बीजेपी को इस मामले में आक्रामक होना जरूरी है क्योंकि, लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और उसके साथी दलों ने बीजेपी के खिलाफ संविधान बदलने और आरक्षण छीने जाने का नैरेटिव चलाया था। तब बीजेपी इस नैरेटिव को गहराई से नहीं समझ पाई थी, जिसका नुकसान नतीजे के दौरान देखने को मिला।

बयान की काट निकालने की तैयारी

ऐसे में बीजेपी इस बार अंबेडकर के मुद्दों पर ढिलाई नहीं करना चाहती है। पार्टी की कोशिश है कि जल्द से जल्द इस मुद्दे पर कोई न कोई काट निकाली जाए। पार्टी लगातार अपने साथी दलों के साथ मिलकर इस बात की काट निकालने की कोशिश कर रही है। इधर, अमित शाह के अंबेडकर बयान को कांग्रेस तूल दे रही है। बीजेपी की ओर से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ डैमेज कंट्रोल में लगे हुए हैं। पार्टी की कोशिश पूरे देश में कांग्रेस के खिलाफ इस मुद्दे पर अभियान चलाने की है।

Created On :   26 Dec 2024 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story