गुढ़ा की डायरी में कितने राज? आधी डायरी से ही सरकार को नपवा सकते हैं राजेंद्र गुढ़ा! सरकार के काले कारनामे दर्ज होने का दावा

गुढ़ा की डायरी में कितने राज? आधी डायरी से ही सरकार को नपवा सकते हैं राजेंद्र गुढ़ा! सरकार के काले कारनामे दर्ज होने का दावा
गुढ़ा की डायरी में कितने राज?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान विधानसभा में सोमवार दोपहर को तीखी नोकझोंक देखने को मिली। पूरा मामला हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कैबिनेट से बर्खास्त हुए मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा से जुड़ा हुआ है। वे जब आज विधानसभा पहुंचे तो काफी हंगामा देखने को मिला। इस दौरान उनके हाथों में एक लाल डायरी देखने को मिली। विधानसभा के अंदर पहुंचते ही उन्होंने विधानसभा स्पीकर के सामने लाल डायरी लहराई। इसके बाद स्पीकर ने मार्शलों को आदेश देकर गुढ़ा को सदन से बाहर करवा दिया। हालांकि, वे बार-बार मार्शलों को धक्का देकर विधानसभा के अंदर जाने की कोशिश कर रहे। लेकिन उन्हें सदन के अंदर नहीं जाने दिया गया।

जब गुढ़ा सदन के बाहर आए तब वे मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोने लगे। इसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने लाल डायरी दिखाते हुए कहा, 'मैं उस डायरी के जरिए बताना चाहता हूं कि किस तरह से कांग्रेस के नेताओं के ऊपर फिल्में बनाने का काम किया जा रहा है। लगभग 50 लोगों ने मुझ पर हमला किया, मुझे मुक्का मारा, मुझे लात मारी और कांग्रेस नेताओं ने मुझे विधानसभा से बाहर कर दिया। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष ने मुझे बोलने की अनुमति भी नहीं दी। मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए कि मैं भाजपा के साथ हूं। मैं जानना चाहता हूं कि मेरी गलती क्या है?'

राजेंद्र गुढ़ा ने आगे कहा कि मुझसे डायरी छिन ली गई। लेकिन मेरे पास आधी डायरी और बची है। जिसमें गहलोत सरकार के काले -कारनामों की लिस्ट हैं। उन्होंने कहा, "इस डायरी में किस-किस को आपने (अशोक गहलोत) ने लालच दिया और किक्रेट के चुनाव में आपने पैसे यह सभी चीज इसमें दर्ज है।"

सीएम गहलोत पर लगे बड़े आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि सदन के भीतर विधायकों ने मुझसे गुंडागर्दी करके डायरी का आधा पार्टी छीन लिया है। उन्होंने मीडिया को कहा कि हम सरकार के काले-कारनामों का खुलासा आगे भी करते रहेंगे। गुढ़ा ने आगे कहा, "बीजेपी के लिए लाए आए हवाई जहाज खाली क्यों लौटे थे? इन सभी चीजों का हिसाब भी लाल डायरी में है।

गुढ़ा की डायरी में कितने राज?

गुढ़ा सीएम अशोक गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा, "जब धर्मेंद्र राठौड़ के घर पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा पड़ा था, तब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुझसे कहा था कि गुढ़ा किसी भी कीमत पर वहां से लाल डायरी निकालनी है। अगर मैं लाल डायरी नहीं निकालता तो सीएम अशोक गहलोत आज जेल की सलाखों के पीछे होते।"

Created On :   24 July 2023 11:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story