Pahalgam Terror Attack: 'पार्टी लाइन से अलग बयान देने से बचें..', पहलगाम मुद्दे पर अपने नेताओं को कांग्रेस आलाकमान ने किया सचेत, बीजेपी के विरोध के बाद लिया फैसला

पार्टी लाइन से अलग बयान देने से बचें.., पहलगाम मुद्दे पर अपने नेताओं को कांग्रेस आलाकमान ने किया सचेत, बीजेपी के विरोध के बाद लिया फैसला
  • पहलगाम हमले के बाद सियासी बयानबाजी हुई शुरु
  • कांग्रेस हाईकमान ने पार्टी नेताओं को किया सचेत
  • बीजेपी ने पाकिस्तान की भाषा बोलने का लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कश्मीर के हिल स्टेशन पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद देश में सियासी बयानबाजी तेज हो गई हैं। विपक्षी दल सरकार पर सुरक्षा में चूक समेत कई मुद्दों को लेकर हमलावर हैं। इसी बीच कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी नेताओं को निर्देश दिया है। पार्टी ने अपने नेताओं से कहा है कि वे पहलगाम मामले पर पार्टी लाइन से अलग हटकर बयान देने से बचें। पार्टी की ओर से कहा गया है कि अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी नेताओं के बयान से नाराज हैं।

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी अलाकमान इसे लेकर जल्द ही एक आधिकारिक बयान जारी करने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक सभी नेताओं को पहलगाम मुद्दे पर पार्टी के रुख के अनुसार चलने के निर्देश दिए गए हैं। कांग्रेस हाईकमान की ओर से यह निर्णय पार्टी की एकता और संगठनात्मक अनुशासन को बनाए रखने के लिए लिया गया है। पार्टी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जो नेता पार्टी लाइन से भटकेंगे, उन्हें सख्त परिणाम भुगतने होंगे।

बीजेपी ने बोला हमला

पहलगाम हमले को लेकर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा दिए बयानों की बीजेपी ने आलोचना की थी। सत्ताधारी पार्टी द्वारा कहा गया कि कुछ कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए गए बयानों का उद्देश्य क्या है? पाकिस्तान टीवी पर कांग्रेस नेताओं के बयान चला रहा है। कर्नाटक के मंत्री आरबी तिम्मापुर ने कहा कि आतंकवादियों ने लोगों को गोली मारने से पहले उनका धर्म नहीं पूछा... यह शर्मनाक है।"

बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद बयान की आलोचना करते हुए कहा, "कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहते हैं कि आतंकवादियों के पास लोगों को मारने से पहले उनका धर्म पूछने का समय नहीं था। मृतकों के परिवार रो रहे हैं और तथ्य बता रहे हैं लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा के विपक्ष के नेता ऐसे बेशर्मी वाले बयान दे रहे हैं जो असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है।"

पाकिस्तान की भाषा बोल रहे कांग्रेस नेता

वहीं कांग्रेस नेताओं के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "दुर्भाग्य और दुख की बात है, मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस के कुछ नेता वही शब्द दोहरा रहे हैं जो पाकिस्तानी मंत्री कह रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि युद्ध कोई विकल्प नहीं होना चाहिए। ये वही शब्द हैं जो पाकिस्तान के रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और गृह मंत्री कह रहे हैं।"

बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा, "कांग्रेस नेता जो कह रहे हैं और पाकिस्तानी जो कह रहे हैं, उसमें इतनी समानता क्यों है? अचानक, सिद्धारमैया और ये कांग्रेस नेता पाकिस्तानी मीडिया के प्रिय बन गए हैं। इससे पता चलता है कि जो कुछ वे अभी दो दिन पहले कह रहे थे कि वे इस मुद्दे पर सरकार के साथ हैं, उनका मुखौटा पूरी तरह से उतर चुका है। अब उनका असली चेहरा लोगों के सामने है।"

Created On :   28 April 2025 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story