पहलगाम आतंकी हमला: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पाक को चेतावनी, कहा - 'अगर पाकिस्तान PoK हमें नहीं देता है तो...'

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पाक को चेतावनी, कहा - अगर पाकिस्तान PoK हमें नहीं देता है तो...
  • देश में पहलगाम आतंकी हमले पर बवाल
  • भारत और पाकिस्तान में जारी है तनाव
  • केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पाक को दी चेतावनी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान की कड़ी निंदा की जा रही है। इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान कदो सबक सिखाने की बात कही है। अठावले ने कहा कि अगर पाकिस्तान पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) सौंपने से मना करता है तो भारत को जंग का एलान कर देना चाहिए। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है।

पाक पर रामदास अठावले का हमला

लोनावला में रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान अठावल ने कहा कि आतंकी गतिविधियां तब तक चलती रहेंगी जब तक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का वजूद रहेगा। अठावले ने कहा कि पीओके पर भारत का कब्जा होना चाहिए। उन्होंने कहा, ''आतंकी इसी रास्ते से भारत में घुसते हैं। इसी वजह से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का नियंत्रण भारत के पास होना चाहिए।'' इतना ही नहीं, बल्कि अठावले ने पाकिस्तान को चेतावनी भी दी कि वह पीओके को खाली कर दे। नहीं तो भारत युद्ध करने से पीछे नहीं हटेगा।

आतंकियों को ढूंढ रही एनआईए

बता दें, 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद से एनआईए जांच में जुट गई है। एजेंसी ने अभी तक आसपास मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इसके साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि आतंकी किस रास्ते से आए थे। एनआईए यह भी जांच कर रही है कि आतंकी वहां कितनी देर रहे और किस रास्ते से भागे। सूत्रों के मुताबिक इस जांच के दौरान जांच एजेंसी ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जब आतंकी घटना को अंजाम दे रहे थे तब उनकी मदद किसने की।

Created On :   28 April 2025 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story