पहलगाम आतंकी हमला पर बवाल: AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने मोदी सरकार को घेरा, कहा - 'आतंकवादी आपकी नाक के नीचे, आपके देश में 200 किलोमीटर आ गए'

- पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बवाल
- केंद्र की मोदी सरकार पर विपक्ष का हमला
- आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की उठाई मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर देश बदल की आग में सुलग रहा है। इस घटना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। इस बीच आप के पूर्व विधायक और मंत्री सौरभ भारद्वाज का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आम आदमी पार्टी ने सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग की. पूर्व मंत्री और दिल्ली आप के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चीन ने हमारी 4000 किलोमीटर जगह कब्जा कर ली, हमने टिकटॉक बैन कर दिया था। पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे 28 सपूतों तो गोली मार दी, हमने उनका (पाकिस्तान) यूट्यूब चैनल बंद कर दिया। सरकार को ये बताते हुए शर्म नहीं आती।
सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा, "आतंकवादी आपकी नाक के नीचे, आपके देश में 200 किलोमीटर आ गए। असलहा बारूद लेकर आ गए। एक-एक आदमी को चुन चुनकर मारा गया। डेढ़ घंटे तक आदमी जिंदा था, आपकी वहां पर एंबुलेंस नहीं पहुंची, आपने उसको मेडिकल हेल्प नहीं की। आपकी कोई जवाबदेही नहीं है। कभी कहते हैं हम सिंधु नदी का पानी रोक देंगे। कैसे रोक दोगे, क्या प्लान है, वो नहीं बताएंगे। कब रोक दोगे, वो नहीं बताएंगे। क्या रोकना संभव है, ये नहीं बताएंगे। अब कह रहे हैं कि हमने यूट्यूब चैनल बंद कर दिए। इसके लिए आपको तो बहुत बड़ा अवार्ड मिलना चाहिए।"
आप नेता ने आगे कहा, "कुछ करके दिखाइए। प्रधानमंत्री जब मुख्यमंत्री थे तो कितनी बड़ी-बड़ी बातें करते थे। गिरिराज सिंह कहते थे कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे तो इस्लामाबाद तक पहुंच गए होते। बहुत शर्म की बात है। सरकार को कुछ पुख्ता करना चाहिए। यूट्यूब बैन करके आप 28 मां भारती के बच्चों का बदला नहीं ले सकते।"
अनुराग ढांडा ने आतंकियों पर कार्रवाई की उठाई मांग
इसके अलावा पहलगाम आतंकी हमले पर आप नेता अनुराग ढांडा ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि पहलगाम के आतंकी हमले को 6 दिन गुजर गए हैं और पूरा देश चाहता है कि इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को तबाह कर दिया जाए। पूरा देश इस बात का इंतजार कर रहा है कि सरकार इन आतंकियों को उन्हीं की भाषा में करारा जवाब दे और उन्हें सबक सिखाए।
Created On :   28 April 2025 8:26 PM IST