पहले '19' की मोदी लहर में छत्तीसगढ़ से बचाई अपनी लोकसभा सीट, अब कांग्रेस ने सौंपी प्रदेश की कमान

पहले 19 की मोदी लहर में छत्तीसगढ़ से बचाई अपनी लोकसभा सीट, अब कांग्रेस ने सौंपी प्रदेश की कमान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ संगठन में बड़ा बदलाव किया है। पार्टी ने राज्य में लोकसभा सांसद दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी हैं। छत्तीसगढ़ में अभी तक इस पद कमान कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम संभाल रहे थे। हालांकि लंबे समय से मोहन मारकम को इस पद से हटाने जाने को लेकर चर्चाएं तेज थी। बता दें कि दीपक बैज बस्तर से लोकसभा सांसद हैं।

बुधवार को कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से एक विज्ञप्ति जारी की गई, जिसमें छत्तीसगढ़ के नए प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के नए अध्यक्ष को लेकर नियुक्त की बात कही गई है। दीपक बैज को यह जिम्मेदारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सौंपी है। राज्य में कांग्रेस की सरकार है। पार्टी की कोशिश है कि इस विधानसभा चुनाव में भी पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर एक बार राज्य में अपनी सरकार बनाए। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से यह दूसरा सबसे बड़ा फेरबदल किया गया है। इससे पहले कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री टीएस सिंह देव को राज्य में नए डिप्टी सीएम के तौर नियुक्त किया था।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई

दीपक बैज को पार्टी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका स्वागत किया है। उन्होंने नए प्रदेश अध्यक्ष को ट्वीट के जरिए बधाई दी। सीएम बघेल ने ट्वीट किया, "छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी को नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं। हमारे निवर्तमान अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी का संगठन का सफल नेतृत्व करने के लिए आभार।"

जानें दीपक बैज के बारे में

दीपक बैज एक आदिवासी नेता हैं। वे इस समय ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस के उपाध्यक्ष भी हैं। छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा क्षेत्र से दीपक बैज पार्टी की ओर सांसद भी है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद भी दीपक बैज अपनी लोकसभा सीट बचाने में कामयाब रहे। साथ ही ये राज्य में चित्रकुट विधानसभा क्षेत्र में 2013 से 2018 के बीच विधायक रहे हैं।

दीपक बैज के सामने चुनौती

छत्तीसगढ़ में अगले दो-तीन माह बाद ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में दीपक बैज की कोशिश होगी कि राज्य में एक बार फिर पार्टी की सत्ता वापसी हो। पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। जिन पर उन्हें खड़ा उतरना होगा। वे आदिवासी नेता भी है, इसलिए उन्हें आदिवासियों की समस्याओं का भी समाधान निकालकर इस समुदाय चुनाव से पहले पार्टी को ओर लाना होगा। साथ ही राज्य में उन्हें पार्टी के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी को खत्म करना होगा।

Created On :   12 July 2023 11:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story