LokSabha Election 7th Phase Voting: शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा और बिहार में सबसे कम वोटिंग

शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा और बिहार में सबसे कम वोटिंग
  • शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी मतदान
  • बंगाल में सबसे ज्यादा 69.89 फीसदी मतदान
  • बिहार में सबसे कम 48.86 फीसदी मतदान

डिजिटल डेस्क, नईदिल्ली। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है। इस फेज में 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिनमें यूपी और पंजाब की 13-13, पं. बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक सीट शामिल है। पिछले लोकसभा चुनाव में इन 57 सीटों में से 25 बीजेपी, 8 कांग्रेस, 9 टीएमसी, 3 जेडीयू, 4 बीजेडी, 2 अकाली दल, 2 बसपा, 2 अपना दल और 1-1 आप व झारखंड मुक्ति मोर्चा के खाते में गई थीं।

शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी मतदान हो चुका है। चुनाव आयोग के मुताबिक, सबसे ज्यादा मतदान पं. बंगाल (69.89%) और सबसे कम मतदान बिहार में (48.86%) हुआ है। इनके अलावा यूपी में 54, झारखंड में 67.95, हिमाचल प्रदेश में 66.56, चंडीगढ़ में 62.80, ओडिशा में 62.46 और पंजाब में 55.20 फीसदी वोटिंग हुई है।

लोकसभा चुनाव के साथ ही उड़ीसा में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग हो रही है। इस फेज में राज्य की कुल 147 सीटों में से 42 पर चुनाव हो रहा है। 105 सीटों पर पहले तीन चरणों में वोटिंग हो चुकी है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक चौथे चरण के विधानसभा चुनाव में 62.46 फीसदी मतदान हो चुका है।

इनके अलावा देश के चार राज्यों की 9 विधानसभा सीटों पर भी आज ही चुनाव हो रहा है। इनमें 6 हिमाचल प्रदेश की और एक-एक बिहार, यूपी और बंगाल की सीटें हैं।

904 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत

चुनाव आयोग के मुताबिक इस चरण में कुल 904 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें 809 पुरुष जबकि 95 महिला उम्मीदवार हैं। इन सभी की किस्मत का फैसला कुल 10.06 करोड़ मतदाता करेंगे।

पीएम मोदी समेत 5 केंद्रीय मंत्री मैदान में

इस फेज में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा 5 केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, अनुराग ठाकुर, अनुप्रिया पटेल, महेंद्र नाथ पांडेय और पंकज चौधरी भी मैदान में हैं। इनके अलावा बंगाल सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी और विक्रमादित्य सिंह भी चुनाव लड़ रहे हैं। फिल्म जगत की मशहूर हस्तियां कंगना रनोट, रवि किशन, पवन सिंह, काजल निषाद इसी चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

सबसे अमीर प्रत्याशी

इस फेज के सबसे अमीर प्रत्याशी की बात करें तो पंजाब की बठिंडा सीट से अकाली दल की प्रत्याशी हरसिमरत कौर बादल इसमें टॉप पर हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक उनके पास कुल 198 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव में अब तक हुए 6 चरणों में 485 सीटों पर मतदान हो चुका है। आज अंतिम चरण में 57 सीटों पर चुनाव होगा। इस तरह कुल 543 में से 542 पर मतदान हो जाएगा। गुजरात की सूरत सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल की निर्विरोध जीत हो चुकी है इसी वजह से 542 सीटों पर चुनाव हो रहा है।

अब तक के चरणों में इतने फीसदी हो चुका मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 66.14, दूसरे में 66.71, तीसरे में 65.68, चौथे में 69.16, पांचवे में 62.2 और छठवे चरण में 63.37 फीसदी मतदान हुआ था।

Live Updates

  • 1 Jun 2024 9:23 AM IST

    400 पार में 4 सीटें हिमाचल की भी - कंगना रनौत

    फिल्म अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने सरकाघाट के एक मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला। मतदान करने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा, "मेरी सभी से अपील है कि लोकतंत्र के महापर्व में वे बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। मोदी जी की लहर पूरे हिमाचल प्रदेश में है। पीएम मोदी ने इस बार करीब 200 रैलियां की हैं। उनका लोहा पूरा देश और प्रदेश मानता है। मुझे अवश्य यहां से आशीर्वाद मिलेगा। 400 पार में हिमाचल की भी 4 सीटें रहेंगी।"

  • 1 Jun 2024 9:19 AM IST

    गया सीट से 'हम' के उम्मीदवार जीतन राम मांझी ने डाला वोट

    लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बिहार के पूर्व सीएम और गया लोकसभा सीट से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने गया के एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। इसके साथ ही उन्होंने मतदाताओं ने बड़ी संख्या वोट करने की अपील की। 

  • 1 Jun 2024 9:15 AM IST

    सिर चढ़कर बोलते हैं मोदी सरकार के काम - अनुराग ठाकुर

    केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने कहा, "चुनाव केंद्र पर भारी उत्साह है। ये उत्साह दिखाता है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में लोग फिर एक बार अच्छी सरकार को चुनने के लिए वोट कर रहे हैं। देश को आगे बढ़ाने के लिए उनका सहयोग और वोट मिलेगा। जनता ने ही हर बार आशीर्वाद दिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों की सेवा की है। मोदी सरकार के काम सिर चढ़कर बोलते हैं। मुझे पूर्ण आशा है कि लोगों का विश्वास बना रहेगा और लोगों का आशीर्वाद भी मिलेगा।"

  • 1 Jun 2024 9:13 AM IST

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पिता प्रेम कुमार धूमल के साथ किया मतदान

    केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री और हिमाचल की हमीरपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने अपने पिता और राज्य के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के साथ हमीरपुर के एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। 

  • 1 Jun 2024 9:09 AM IST

    पंजाब सीएम भगवंत मान पत्नी के साथ किया मतदान

    पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपनी पत्नी के साथ संगरूर के एक मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया। बता दें कि इस सीट से आप की ओर से गुरमीत सिंह मीत हेयर को मैदान में हैं। 

  • 1 Jun 2024 8:48 AM IST

    रोहिणी आचार्य ने लालू यादव और राबड़ी देवी के साथ किया मतदान

    बिहार की सारण सीट से आरजेडी की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने पिता लालू यादव और माता राबड़ी देवी के साथ पटना के एक मतदान केंद्र पर जाकर वोट दिया। 

  • 1 Jun 2024 8:45 AM IST

    ये जनता के लिए खड़े रहने का समय - अजय राय

    उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार अजय राय ने वोट डालने से पहले बड़ा गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा, "हम काशी के लाल हैं। हम यहां पूजा करेंगे और आशीर्वाद लेकर निकलेंगे। ये जनता के लिए खड़े रहने का समय है। जनता के लिए जो भी हो सके वो करने की जरूरत है।" बता दें कि इस सीट पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।

     

  • 1 Jun 2024 8:42 AM IST

    बीजेपी नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने मतदान किया

    भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता के बेलगाचिया में एक मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, "मैं आज ऐसी कोई बात नहीं कहूंगा जिससे लगे कि मैं दूसरों को प्रभावित कर रहा हूं। वोट देना मेरा फ़र्ज़ था। मैंने 40 मिनट तक लाइन में खड़ा होकर वोट दिया। मेरा राजनीतिक कर्तव्य मैंने पूरा किया।"

  • 1 Jun 2024 8:40 AM IST

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर और AAP नेता हरभजन सिंह ने किया मतदान

     पूर्व भारतीय क्रिकेटर और AAP नेता हरभजन सिंह ने पंजाब में जालंधर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और मतदान करें। मैं चाहता हूं जालंधर में सबसे ज्यादा पोलिंग हो। हर जगह पोलिंग होनी चाहिए क्योंकि ये हमारे पास मौका है कि हम ऐसी सरकार चुनें जो जनता के प्रति काम कर सके।"

  • 1 Jun 2024 8:38 AM IST

    अरविंद राजभर ने किया मतदान

    यूपी की घोसी लोकसभा सीट से सुभासपा उम्मीदवार और पार्टी अध्यक्ष ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने बलिया के मतदान केंद्र पर जाकर वोट किया। 

Created On :   1 Jun 2024 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story