दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: अगर BJP जीती तो CM बनेंगे प्रवेश वर्मा! जानें सवाल पर क्या रहा बीजेपी उम्मीदवार का जवाब?
![अगर BJP जीती तो CM बनेंगे प्रवेश वर्मा! जानें सवाल पर क्या रहा बीजेपी उम्मीदवार का जवाब? अगर BJP जीती तो CM बनेंगे प्रवेश वर्मा! जानें सवाल पर क्या रहा बीजेपी उम्मीदवार का जवाब?](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/05/1400482-pravesh-verma.webp)
- दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव
- राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर जारी वोटिंग
- सवाल पर बीजेपी उम्मीदवार की ऐसी रही प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर वोट डालने के लिए वोटर्स पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। राजधानी में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। इस दौरान पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं। इस बीच नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल, मीडिया से बातचीत के दौरान प्रवेश वर्मा से चुनाव जीतने पर दिल्ली के सीएम बनने का सवाल पूछा गया। इस सवाल पर उन्होंने जवाब दिया किया कि इसका जवाब मैं नहीं दे सकता।
प्रवेश वर्मा ने मतदाताओं से की ये खास अपील
भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, "मैं, पहली बार वोट देने वाले, और बुजुर्गों सहित सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में घर से बाहर निकलें और मतदान करें। ऐसा इसलिए कि 8 फरवरी को AAP नेता और कार्यकर्ता EVM पर सवाल उठाएंगे। क्योंकि उस दिन बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।"
दिल्ली में वोटिंग पर बोले प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा के अनुसार, "सभी लोग बीजेपी की सरकार बनाने के लिए मतदान कर रहे हैं. 8 फरवरी को दिल्ली में कमल खिलेगा। अरविंद केजरीवाल अपनी जमानत खो देंगे।" इसके बाद जब उनसे यह पूछा गया कि क्या बीजेपी के जीतने पर वह दिल्ली का सीएम होंगे? उन्होंने इसके जवाब कहा, "आप मुझसे ऐसा सवाल पूछ रहे हैं जिसका मैं जवाब नहीं दे सकता।"
Created On :   5 Feb 2025 11:47 AM IST