Delhi Assembly Election: दिल्ली की सभी 70 पर वोटिंग आज, ईवीएम में कैद होगी 699 उम्मीदवारों की किस्मत, 13766 पोलिंग बूथ पर मतदान करेंगे 1.56 वोटर्स
- दिल्ली में मतदान आज
- 1.56 करोड़ वोटर करेंगे मत का प्रयोग
- चुनाव आयोग ने पूरी की तैयारियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। केंद्र शासित राज्य की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 699 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला 1.56 करोड़ से ज्यादा मतदाता करेंगे। वोटिंग के लिए दिल्ली में कुल 13766 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। दिल्ली के साथ ही आज यूपी की मिल्कीपुर और तमिलनाडू की इरोड सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी मतदान किया जाएगा।
बीजेपी और आप में मुख्य मुकाबला
चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में लगी हुई है। वहीं साल 1998 से सत्ता से बाहर बीजेपी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है। इन दोनों ही पार्टियों के बीच ही मुख्य मुकाबला है। वहीं बात करें कांग्रेस की तो उसके चुनाव प्रचार और तैयारियों को देखते हुए चुनावी पंडित पार्टी से ज्यादा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर रहे हैं।
चुनाव आयोग ने की पूरी तैयारी
दिल्ली में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हों इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, दिल्ली पुलिस के करीब 36 हजार जवान और 19 हजार होमगार्ड्स की तैनाती की गई है। वहीं साढ़े 13 हजार मतदान केंद्रों में से 3 हजार को संवेदनशील मतदान केंद्रों के रूप में चिन्हित किया गया है। यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मतदान के दौरान पुलिस ड्रोन की सहायता से भी निगरानी करेगी।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक संवेदनशील बूथों के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए 733 मतदान केंद्र अलग से स्थापित किए गए हैं।
Created On :   5 Feb 2025 12:59 AM IST