दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: वोटिंग के दौरान बवाल! AAP नेता सौरभ भारद्वाज का आरोप, दिल्ली पुलिस सरेआम वोटर्स को मतदान करने से रोक रही
- दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव
- राजधानी में 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी
- आप नेता सौरभ भारद्वाज ने लगाया आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। राज्य में बुधवार सुबह 7 बजे से वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करके वोट डालने पहुंच रहे हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राज्य की जिन सीटों पर आप मजबूत हैं, वहां पर पुलिस द्वारा मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर जाने के लिए सरेआम रोका जा रहा है। सौरभ भारद्वाज ने पुलिस के इस बर्ताव की कड़ी निंदा की है।
सौरभ भारद्वाज का दिल्ली पुलिस पर आरोप
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि पोलिंग स्टेशन के नजदीक दिल्ली पुलिस वाहनों को आगे जाने से रोक रही है। इसके लिए पुलिस बैरिकेडिंग का इस्तेमामल कर रही है। इस पर आप नेता ने दिल्ली पुलिस की कड़ी आलोचना की है। सौरभ भारद्वाज ने मौके पर तैनात पुलिस अफसरों से कहा कि अगर पिछड़े इलाकों में लोगों को बूथ तक वाहन ले जाने से रोकते हो, तो फिर पॉश इलाकों में भी रोको। आम मतदाताओं से भेदभाव क्यों?
दरअसल, सौरभ भारद्वाज का दिल्ली पुलिस पर आरोप है कि वे पोलिंग बूथ तक वोटर्स को जाने से रोक रही है। इस दौरान कुछ पोलिंग बूथ पर बाइक से वोट डालने जा रहे मतदाताओं को 200 मीटर पहले रोक जा रहा है। इस पर आप नेता ने कहा, " ऐसा जान बूझकर किया जा रहा है। ऐसा जिस इलाके में आप मजबूत है, वहां पर किया जा रहा है। इसके पीछे साजिश है।"
आप नेता की फटकार के बाद हरकत में आई पुलिस
उन्होंने कहा, "अगर बैरिकेडिंग कर वाहनों को आगे जो से रोकना है तो, पॉश इलाकों में भी ऐसा करो। वहां तो ऐशा नहीं करते। पॉश इलाकों में बड़ी गाड़ी में आने वालों को सलाम ठोकते हो, फिर यहां पर बैरिकेडिंग क्यों?" दिल्ली पुलिस के बर्ताव पर आप नेता ने कड़ी आलोचना की है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने मौके से बैरिकेडिंग हटाने के आदेश जारी करके वोटर्स को वाहनों से बूथ पर पहुंचा दिया।
Created On :   5 Feb 2025 2:00 PM IST