वक्फ संशोधन विधेयक: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने संशोधित वक्फ बिल का जताया विरोध, बताया काला कानून

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने संशोधित वक्फ बिल का जताया विरोध, बताया काला कानून
  • नया वक्फ बोर्डों के प्रबंधन में सुधार और पारदर्शिता वाला बताया
  • आज निम्न सदन में चर्चा, कल राज्यसभा हो सकती है चर्चा
  • टीडीपी, जेडीयू, एलजेपी और हम का समर्थन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सदन में पेश हुए वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर मध्यप्रदेश में कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद ने कड़ा विरोध किया।विधायक मसूद ने इसे काला कानून तक कहा है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक मसूद ने कहा कि संशोधित विधेयक वक्फ की संपत्तियों का संरक्षण नहीं करेगा, बल्कि एक वर्ग विशेष को परेशान करने का तरीका है। आज निम्न सदन में इस पर चर्चा होगी, वहीं कल गुरुवार को राज्यसभा में इस पर चर्चा होगी। विधायक ने आगे कहा वक्फ की संपत्तियों को हमें संरक्षित करके बचाना चाहिए। लेकिन ये बिल ऐसा नहीं करता है।

सरकार विधेयक को वक्फ बोर्डों के प्रबंधन में सुधार और पारदर्शिता वाला बताया जा रहा है। जबकि विपक्ष इसे असंवैधानिक बताया जा रहा है। विपक्षी दलों में कांग्रेस, सपा और AIMIM जैसे दल इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं, जबकि टीडीपी, जेडीयू, एलजेपी और हम ने समर्थन जताया है। विपक्ष ने विधेयक को लेकर सरकार पर आरोप लगाया है कि यह मुस्लिम समुदाय के अधिकारों पर हमला है।

विधायक ने उन लोगों को विधेयक पर मुबारकबाद दिया जो लोग इस पर जश्न मना रहे हैं। जिन्हें मोदी के कानून पर भरोसा है। हम इस बिल को स्वीकार नहीं करेंगे। मसूद ने आगे कहा कि महिला पदाधिकारियों की नियुक्ति की आड़ में कुछ लोग इसे उचित ठहरा रहे है। वक्फ (संशोधन) विधेयक 1995 के वक्फ अधिनियम में अहम बड़े बदलाव होने जा रहे है।

Created On :   2 April 2025 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story