उत्तरप्रदेश: बीजेपी के लिए सियासी टेंशन बना मिल्कीपुर उपचुनाव का ट्रेंड
![बीजेपी के लिए सियासी टेंशन बना मिल्कीपुर उपचुनाव का ट्रेंड बीजेपी के लिए सियासी टेंशन बना मिल्कीपुर उपचुनाव का ट्रेंड](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/16/1394941-mukabla.webp)
- बीजेपी ने मिल्कीपुर में लगाई पूरी ताकत
- भाजपा ने चंद्रभान पासवान को चुनावी मैदान में उतारा
- फैजाबाद से सांसद बनें अवधेश प्रसाद
डिजिटल डेस्क, अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए आखिरकार भाजपा ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। जिनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद से है। सीधा मुकाबला सपा और बीजेपी के बीच है। आपको बता दें यहां कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को समर्थन किया है, जबकि बहुजन समाज पार्टी ने उपचुनाव लड़ने से दूरी बना ली है। बीजेपी अपनी साख बचाने के लिए मिल्कीपुर सीट नहीं गंवाना चाहती। बीजेपी ने मिल्कीपुर में पूरी ताकत लगा दी है।
अयोध्या जिले की फैजाबाद लोकसभा सीट हारने के बाद बीजेपी मिल्कीपुर सीट को किसी भी सूरत में नहीं गंवाना चाहती है, जिसके लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसके बावजूद मिल्कीपुर सीट के उपचुनाव का ट्रेंड बीजेपी लिए सियासी टेंशन का सबब बना हुआ है।
आपको बता दें अयोध्या जिले की फैजाबाद से सपा के अवधेश प्रसाद के लोकसभा में निर्वाचित होने के बाद ये सीट खाली हुई थी, जिस पर अब चुनाव हो रहा है। 2022 में मिल्कीपुर विधानसभा सीट से सपा के अवधेश प्रसाद विधायक चुने गए थे। सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को ही उपचुनाव में उतारा है। मुकाबले को रोचक बनाने के लिए बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को चुनावी जंग में उतारा है। दोनों ही उम्मीदवार एक ही समुदाय पासी से आते है।
Created On :   16 Jan 2025 2:13 PM IST