बिहार भाजपा अध्यक्ष ने नीतीश, तेजस्वी से मांगा इस्तीफा
डिजिटल डेस्क, पटना। पटना में विधानसभा मार्च के दौरान लाठी चार्ज और एक कार्यकर्ता की मौत के बाद भाजपा शुक्रवार को काला दिवस मना रही है। इस दौरान विधानमंडल के दोनों सदनों में हंगामा किया तथा सरकार से पूछा कि लाठी क्यों चलाई गई। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि साजिश के तहत भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाई गईं। उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भाजपा कार्यकर्ता की हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा है कि सरकार विपक्षी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ आतंकवादी, अपराधी की तरह व्यवहार कर रही है।
उन्होंने सवाल उठाया कि सर पर लाठियां चलाईं गई। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बदले की कारवाई के तहत लाठियां चलवाई गई।तेजस्वी यादव ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को पिटवाने का काम किया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि खुद उनके मंत्री ने फेसबुक पोस्ट कर यह बात लिखी है कि उन्होंने बदला लिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 July 2023 1:44 PM IST