PM Modi Degree Case: और बढ़ी अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें, पीएम मोदी की MA वाली डिग्री मामले में याचिका खारिज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पहले कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) से उन्हें समन मिल चुका है। हालांकि, वे अभी ईडी की पूछताछ में शामिल नहीं हुए हैं। इधर, गुजरात हाईकोर्ट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री वाले केस में भी उन्हें गुजरात हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने गुरुवार को केजरीवाल की पीएम मोदी के डिग्री वाली याचिका को खारिज कर दिया है। बता दें कि, इस याचिका के जरिए केजरीवाल पीएम मोदी की शौक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी इकट्ठा करना चाह रहे थे।
केजरीवाल की याचिका खारिज
जस्टिस बीरेन वैष्णव की बेंच ने आज अपना फैसला सनाते हुए आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की याचिका को खारिज कर दिया। गौरतलब है कि, इसी साल 31 मार्च को जस्टिस वैष्णव ने केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के उस ऑर्डर को रद्द कर दिया है, जिसमें सीआईसी ने गुजरात यूनिवर्सिटी से कहा था कि पीएम मोदी की एमए की डिग्री केजरीवाल के साथ साझा की जाए। इस दौरान कोर्ट ने डिग्री जारी करने पर रोक लगा दिया था। साथ ही, अदालत ने केजरीवाल पर 25,000 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था।
उस समय केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता पर्सी कविना ने कोर्ट के सामने अपनी दलीले पेश करते हुए कहा था कि गुजरात यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध दस्तावेज (पीएम मोदी की) डिग्री नहीं है, बल्कि बीए (पार्ट II) परीक्षा के कुछ अंकों का ऑफिस रिकॉर्ड है। कविना ने अपनी दलील में यह भी साफ किया था कि यह मामला उनकी (पीएम मोदी) एमए डिग्री को लेकर है, न कि बीए डिग्री का।
Created On :   9 Nov 2023 12:30 PM GMT