मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव 2025: एक बुजुर्ग शख्स ने छह बार डाला वोट, अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को घेरा, निर्वाचन आयोग से कहा- और सबूत चाहिए क्या?

एक बुजुर्ग शख्स ने छह बार डाला वोट, अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को घेरा, निर्वाचन आयोग से कहा- और सबूत चाहिए क्या?
  • मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी
  • यहां सपा और बीजेपी के बीच टक्कर
  • राज्य में चुनाव को लेकर सियासत गर्म

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी है। यहां सपा और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला है। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर किया है। जिसमें बुजुर्ग बीजेपी समर्थक दावा कर रहा है कि उसने अकेले छह बार वोट डाला है।

अखिलेश यादव का आरोप

सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- मिल्कीपुर उपचुनाव में राय पट्टी अमानीगंज में फर्जी वोट डालने की बात अपने मुंह से कहनेवाले ने साफ कर दिया है कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह से धांधली में लिप्त है। निर्वाचन आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या?

वीडियो में बुजुर्ग ने क्या कहा

अखिलेश यादव ने तीन वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें 41 सेकंड एक वीडियो एक शख्स कहता दिखाई दे रहा है कि उसने अकेले 6 वोट डाला है। शख्स ने खुद की पहचान रामबोध पांडेय के तौर पर कराई है। शख्स ने कहा कि मतदान केंद्र पर स्टाफ बहुत बढ़िया है। हम हिंदू है, मुसलमान को वोट थोड़े ही करेंगे। शख्स ने यह भी कहा है कि वह सुबह से छह वोट बीजेपी को डाल चुका था।

अखिलेश यादव की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में दावा किया है कि सपा प्रत्याशी अजित प्रसाद ने कुछ ऐसे लोगों को पकड़ा है जो कथित पर फर्जी वोट कर रहे थे। अमानीगंज में जिस शख्स को पकड़ा गया है, उस पर फर्जी वोट डालने का आरोप लगा है। शख्स वीडियो में कहता दिखाई दे रहा है कि वे यहीं के रहने वाले हैं और ड्राइवर हैं।

Created On :   5 Feb 2025 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story