दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: दिल्ली में वोटिंग वाले दिन PM मोदी के महाकुंभ जाने पर AAP का हमला, कहा - 'अरविंद केजरीवाल भी...'
- दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव
- वोटिंग वाले दिन पीएम मोदी महाकुंभ में करेंगे स्नान
- आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होने वाली है। इससे पहले सूबे की सियासत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सियासत छिड़ गई है। दरअसल, दिल्ली में चुनाव वाले दिन पीएम मोदी यूपी के संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने जा रहे हैं। इस पर अब आम आदमी पार्टी जमकर हमलवार है। आप ने दिल्ली में वोटिंग के दौरान पीएम मोदी के महाकुंभ में स्नान पर आपत्ति जताई है। इस बारे में आप प्रवक्ता अनुराग ढांडा ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में चुनाव वाले दिन पीएम मोदी के महाकुंभ जाना चुनावी रणनीति का हिस्सा हो सकता है। उन्होंने पीएम मोदी पर सवाल उठाए हैं।
आप का पीएम मोदी के महाकुंभ यात्रा पर तंज
आप प्रवक्ता अनुराग ढांड़ा ने कहा, "दिल्ली में जब मतदान हो रहा होगा, तब प्रधानमंत्री मोदी महाकुंभ स्नान करेंगे। इससे साफ होता है कि यह एक सोची-समझी योजना है, क्योंकि यह दिन चुनावी रूप से महत्वपूर्ण है।" इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी धार्मिक भावनाओं का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है। हालांकि, बीजेपी की तरफ से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।"
अरविंद केजरीवाल कब जाएंगे महाकुंभ?
इसके अलावा अनुराग ढांडा से अरविंद केजरीवाल के महाकुंभ में स्नाना करने के सवाल पूछा गया कि क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी महाकुंभ स्नान करने जाएंगे? इस पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल 5 फरवरी के बाद अपने परिवार के साथ महाकुंभ जाने का प्लान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल भी महाकुंभ जाएंगे, लेकिन वह प्रधानमंत्री की तरह इस तरह से नहीं जाएंगे।
Created On :   4 Feb 2025 7:53 PM IST