राज्यसभा चुनाव 2024: हिमाचल में कांग्रेस के 5-6 विधायक हुए किडनैप! क्रॉस वोटिंग की आशंकाओं के बीच CM सुक्खू का बड़ा दावा
- हिमाचल में 1 राज्यसभा सीट के लिए वोटिंग होगी
- कांग्रेस के 5-6 विधायक हुए किडनैप- CM सुक्खू
- 1 राज्यसभा सीट के लिए हिमाचल में कशमकश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एक सीटों के लिए क्रॉस वोटिंग की आशंका जारी है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनके 5-6 विधायकों को सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस ने किडनैप कर लिया है। उन्होंने कहा कि कहा, "वोटिंग शुरू हुई है और विपक्ष के नेता काउंटिंग ऑफिसर को आकर धमका रहे हैं, भाजपा के नेता बार-बार आकर लोगों को धमकी दे रहे हैं, वे कह रहे हैं कि वोट क्यों डालने दिया? मैं हिमाचल भाजपा इकाई के नेताओं से आग्रह करता हूं, धैर्य रखें, लोगों पर दबाव न डालें।"
उन्होंने कहा, "सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस का काफिला 5-6 विधायकों को ले गया है। मैं कह सकता हूं कि जो लोग चले गए हैं, उनके परिवार उनसे संपर्क कर रहे हैं, मैं उनसे आग्रह करता हूं कि वे अपने परिवारों से संपर्क करें। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।''
आरोप है कि हिमाचल के कुल 12 विधायकों को हरियाणा के पंचकूला ले जाया गया है। इसमें कांग्रेस के 9 विधायक और 3 निर्दलीय विधायक शामिल हैं। सीएम सुक्खू ने साफ कहा कि बीजेपी हमारे विधायकों को हरियाणा ले गई है।
आपको बता दें 68 विधानसभा सीटों वाले हिमाचल प्रदेश में 40 कांग्रेस के विधायक है, इनमें से 9 विधायकों ने अपनी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में वोट नहीं डाले है। राज्यसभा चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग के सियासी मीनिंग निकाले जाए तो प्रदेश की कांग्रेस सरकार खतरे में पड़ सकती है। क्योंकि 9 विधायकों विपक्षी दल का समर्थन करते है तो कांग्रेस के पास 31 विधायक बचेंगे। ऐसे में सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार अल्पमत में आ सकती है।
इधर बताया जा रहा है कि कांग्रेस के 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर विपक्षी दल के पक्ष में मतदान किया है। अगर ऐसा होता है तो हिमाचल में सीएम सूक्खू
Created On :   27 Feb 2024 2:00 PM GMT