सऊदी किंग से मिले PM मोदी, ऊर्जा क्षेत्र में आपसी संबंध बढ़ाने पर चर्चा की
डिजिटल डेस्क, रियाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुचर्चित निवेश शिखर के चलते अपने दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब में हैं। पीएम मोदी ने आज (मंगलवार) राजधानी रियाद में सऊदी अरब के बादशाह सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने ऊर्जा क्षेत्र में आपसी संबंध बढ़ाने पर चर्चा की। साथ ही पीएम मोदी ने सऊदी अरब के पर्यावरण, जल और कृषि मंत्री अब्दुलरहमान बिन अब्दुलमोहसेन अल-फजली से मुलाकात भी की।
Saudi Arabia: Prime Minister Narendra Modi meets King of Saudi Arabia, Salman bin Abdulaziz Al Saud and other delegations, in Riyadh. pic.twitter.com/RqR02Lsnf3— ANI (@ANI) October 29, 2019
पीएम मोदी ने ऊर्जा को बताया महत्वपूर्ण स्तंभ
Adding even more energy to the India-Saudi Arabia friendship.
I had an excellent meeting with HRH Prince Abdulaziz bin Salman. Energy remains an important pillar of our ties. pic.twitter.com/qhwbfKl4bf— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद से मुलाकात के बाद ट्वीट करते हुए भारत और सऊदी अरब के संबंधों के लिए ऊर्जा को महत्वपूर्ण स्तंभ बताया। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि "भारत-सऊदी अरब की दोस्ती के लिए और भी अधिक ऊर्जा जोड़ रहा हूं। मैंने प्रिंस अब्दुलअजीज बिन सलमान के साथ एक बेहतरीन बैठक की। ऊर्जा हमारे संबंधों का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।"
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी ऊर्जा मंत्री अब्दुलअजीज बिन सलमान अल सऊद के साथ भारत और सऊदी अरब के बीच ऊर्जा क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी के परिवर्तनकारी दृष्टिकोण को आगे ले जाने पर चर्चा की।
Enhancing Synergy.
PM @narendramodi had engaging discussions with Saudi Energy Minister HRH Abdulaziz bin Salman Al Saud taking forward the transformational vision of the strategic partnership in energy sector encouraging greater complementarities interdependence b/w
Created On :   29 Oct 2019 8:17 AM IST