आर्मी चीफ जनरल की विवादित टिप्पणी: 'BLA को मिलेगा करारा जवाब', हिंदू धर्म-कश्मीर सहित कई मामलों पर पाकिस्तान ने उगला जहर

BLA को मिलेगा करारा जवाब, हिंदू धर्म-कश्मीर सहित कई मामलों पर पाकिस्तान ने उगला जहर

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने एक बार फिर जहर उगला है। ओवरसीज पाकिस्तानियों के पहले सालाना सम्मेलन में उन्होंने हिंदू धर्म, भारत, कश्मीर सहित कई मुद्दों पर विवादित बयानबाजी की। उन्होंने कहा कि बीएलए जैसे संगठनों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। जब भारतीय सेना हमें डराने में असफल रही तो आतंकवादी क्या ही उखाड़ लेंगे?

    बीएलए को लेकर क्या बोले मुनीर?

    असीम मुनीर ने अपने भाषण में कहा कि बलूचिस्तान और पाकिस्तान को आतंकियों की दस पीढ़ियां तक भी नुकसान नहीं पहुंचा सकतीं। उन्होंने बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए), बलूच लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) और बलूच रिपब्लिकन आर्मी (बीआरए) जैसे संगठनों को देश के लिए खतरा नहीं बताया। उन्होंने कहा कि इन संगठनों को जल्द ही मुंह तोड़ जवाब मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि क्या पाकिस्तान के दुश्मन यह सोचते हैं कि सिर्फ 1500 आतंकवादी देश की किस्मत बदल देंगे? हम जल्द ही इन आतंकवादियों को करारा जवाब देंगे। अगर 13 लाख की भारतीय सेना हमें नहीं डरा सकती, तो ये आतंकवादी क्या कर लेंगे?

    'कश्मीर हमारा है'

    पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल ने कहा कि कोई भी ताकत कश्मीर को पाकिस्तान ने जुदा नहीं कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे बुजुर्गों ने महसूस किया कि हम हिंदुओं से हर तरह से काफी अलग हैं। हमारी सोच, धर्म, रिवाज, परंपराएं, और महत्वाकांक्षाएं सब अलग हैं। यही वजह थी कि पाकिस्तान की नींव रखी गई। हम 1 नहीं बल्कि 2 हैं।

    Created On :   17 April 2025 12:43 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story