Waqf Amendment Bill: 'बीजेपी की फर्जी फैक्ट्री गलत सूचना फैला रही', राज्यसभा में बोले सैयद नसीर हुसैन, वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा जारी

- वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा जारी
- कांग्रेस सांसद ने बीजेपी पर लगाए झूठ फैलाने का आरोप
- लोकसभा में पास हुआ बिल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर गुरुवार (3 अप्रैल) को चर्चा हो रही है। इस दौरान भारतीय जनता पर्टी के वरिष्ठ नेता किरेन रिजिजू ने बिल के पक्ष में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि विधेयक 2025 के तहत कोर्ट में अपील करने का प्रावधान है। अगर कोई ट्रिब्यूनल के फैसले से खुश नहीं है तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकता है। वहीं, कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने बिल का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल पूरी तरह झूठ पर आधारित है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए नेता ने कहा कि भाजपा की फर्जी फैक्ट्री गलत सूचना फैलाने में लगी हुई है।
किरेन रिजिजू ने क्या कहा?
वक्फ संशोधन विधेयक पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हमने इस विधेयक में अपील का अधिकार शामिल किया है। अगर आपको ट्रिब्यूनल में अपना अधिकार नहीं मिलता है, तो आप इस अपील के अधिकार के तहत अदालत में याचिका दायर कर सकते हैं।
कांग्रेस ने किया विरोध
कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि आप सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करते हैं और फिर हम पर ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाते हैं। यह विधेयक पूरी तरह से झूठ पर आधारित है और पिछले 6 महीनों में गलत सूचना अभियान चलाया गया है। भाजपा की फर्जी फैक्ट्री गलत सूचना फैलाने में लगी हुई है।
'बिल राज्यसभा में होगा पारित'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, जब हम महाकुंभ का आयोजन कर रहे थे, तो वक्फ बोर्ड ने मनमाने ढंग से बयान दिया कि प्रयागराज में कुंभ की भूमि भी वक्फ की भूमि है। क्या यह वक्फ बोर्ड है या 'भू-माफिया' बोर्ड है? हमने पहले ही उत्तर प्रदेश से माफियाओं का सफाया कर दिया है। हम प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के आभारी हैं कि उन्होंने लोकसभा में इस महत्वपूर्ण अधिनियम को पारित करके वक्फ बोर्ड की मनमानी पर लगाम लगाई है। आज यह राज्यसभा में भी पारित होगा।
Created On :   3 April 2025 5:05 PM IST