Tahawwur Rana Extradition: NIA ने 4 घंटे तक तहव्वुर राणा से की पूछताछ, बीमारी का बहाना बनकर करता रहा गुमराह

- अमेरिका से भारत लौटा आतंकी तहव्वुर राणा
- एनआईए ने 4 घंटे तक तहव्वुर राणा से की पूछताछ
- जांच में सहयोग देने से की बचने की कोशिश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 26/11 मुंबई आतंकी हमले को अंजाम देने वाला तहव्वुर राणा एनआईए की हिरासत में है। इस दौरान एनआईए ने तहव्वुर राणा से करीब 4 घंटे तक पूछताछ की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तहव्वुर राणा ने पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं दिया। एनआईए ने सुबह 11.15 बजे से पूछताछ शुरू की। इससे पहले सुबह 11.10 बजे तहव्वुर राणा को सेल से निकालकर इंटेरोगेशन रूम में लाया गया।
एनआईए की हिरासत में तहव्वुर राणा
दरअसल, आतंकी तहव्वुर राणा से पूछताछ करने से पहले एनआईए के अधिकारियों ने 10.30 से 11 बजे मीटिंग की। इस मीटिंग में तहव्वुर राणा से पूछताछ करने के संबंध में रूपरेखा तैयार की गई। जानकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान तहव्वुर राणा ने अपनी बीमारी के बारे में बताते हुए जांच से बचने का प्रयास किया। बता दें, कोर्ट ने अमेरिका से भारत प्रत्यर्पण के बाद तहव्वुर राणा को 18 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद शुक्रवार सुबह तहव्वुर राणा को एनआईए मुख्यालय भेजा गया।
दरअसल, एनआईए का उद्देश्य तहव्वुर राणा से उन सभी अहम पहलुओं के बारे में पता लगाना है। जिनके तार भारत में आतंकवादी संगठनों और और 26/11 हमले की साजिश से जुड़े हैं। बता दें, तहव्वुर राणा पर डेविड कोलमैन हेडली, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) हरकत-उल-जिहादी इस्लामी (HUJI) और पाकिस्तान के अन्य आतंकियों के साथ मिलकर 2008 में मुंबई में आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश रचने का आरोप है।
कई शहरों में आतंकी हमले की साजिश रचने का शक
हालांकि, जांच एजेंसी को तहव्वुर राणा पर 26/11 की तरह भारत के कई शहरों में आतंकी हमलों को अंजाम देने का संदेह है। कोर्ट ने अपने आदेश में एनआईए को हर 24 घंटे में तहव्वुर राणा का मेडिकल जांच और हर दूसरे दिन उसे अपने वकील से मिलने की अनुमति देने का भी निर्देश दिया था।
एनआईए के मुताबिक 2008 में 13 नवंबर से 21 नवंबर के बीच तहव्वुर राणा ने अपनी पत्नी समराज राणा अख्तर के साथ उत्तर प्रदेश के हापुड़ और आगरा, दिल्ली, कोच्चि, अहमदाबाद और मुंबई का दौरा किया था। माना जा रहा है कि उसकी इस यात्रा का मकसद देश भर में अन्य स्थानों को निशाना बनाना हो सकता था।
Created On :   12 April 2025 12:06 AM IST