मोदी 3.0: लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी, PM सहित कुल 72 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी, PM सहित कुल 72 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ
  • नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार बने प्रधानमंत्री
  • अमित शाह ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
  • राजनाथ सिंह ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वाराणसी से सांसद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 72 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है। इनमें 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री हैं।

Live Updates

  • 9 Jun 2024 6:43 PM IST

    अक्षय कुमार पहुंचे राष्ट्रपति भवन

    अभिनेता अक्षय कुमार मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे। आज शाम 7.15 बजे मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ ग्रहण करेंगे।

  • 9 Jun 2024 6:34 PM IST

    जगद्गुरु रामभद्राचार्य पहुंचे राष्ट्रपति भवन

    जगद्गुरु रामभद्राचार्य मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे। आज शाम 7.15 बजे मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ ग्रहण करेंगे। 

  • 9 Jun 2024 6:33 PM IST

    अगले पांच साल का बेसब्री से इंतजार- विक्रांत मेस्सी

    मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर अभिनेता विक्रांत मेस्सी ने कहा, "पूरा देश यही कह रहा है कि यह तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक है। मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मैं इस समारोह का हिस्सा बन पा रहा हूं। मुझे NDA सरकार के अगले पांच साल का बेसब्री से इंतजार है।"

  • 9 Jun 2024 6:30 PM IST

    कुछ देर में मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण करेंगे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भाजपा नेता गिरिराज सिंह, निर्मला सीतारमण और हरदीप सिंह पुरी समेत सभी मेहमान राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पहुंच रहे हैं। आज शाम 7.15 बजे मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण करेंगे।

  • 9 Jun 2024 6:29 PM IST

    मेरा बेटा आज मंत्री बनने जा रहा है- रीना पासवान

    LJP(रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान की मां रीना पासवान ने कहा, "मेरे लिए आज बहुत बड़ा दिन है, मैं बहुत खुश हूं कि मेरा बेटा आज मंत्री बनने जा रहा है।" 

    LJP (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर से नवनिर्वाचित सांसद चिराग पासवान ने कहा, "मैं पूरी मेहनत और पूरी क्षमता से जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।"

  • 9 Jun 2024 6:28 PM IST

    राष्ट्रपति भवन पहुंचे गजेंद्र सिंह शेखावत

    भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत अपनी पत्नी के साथ नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे।

  • 9 Jun 2024 6:27 PM IST

    राष्ट्रपति भवन पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

    भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी के साथ नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे।

  • 9 Jun 2024 6:18 PM IST

    7.15 बजे शपथ ग्रहण करेंगे मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भाजपा नेता एस. जयशंकर और HAM (सेक्युलर) के सांसद जीतन राम मांझी समेत सभी मेहमान राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पहुंच रहे हैं। आज शाम 7.15 बजे मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण करेंगे।

  • 9 Jun 2024 6:17 PM IST

    हमारा पूरा समर्थन NDA के साथ- अजित पवार

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व NCP नेता अजित पवार ने कहा, "हमारा पूरा समर्थन NDA के साथ है।"

  • 9 Jun 2024 6:03 PM IST

    हमने किसी मंत्रालय की मांग नहीं की है- ललन सिंह

    JDU सांसद राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "मनोनीत प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमपर जो विश्वास जताया है उसपर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। हमने किसी मंत्रालय की मांग नहीं की है, यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार होता है कि वे किसे किस विभाग के लिए उचित समझते हैं।"

Created On :   9 Jun 2024 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story