दिल्ली में बड़ा हादसा: मुस्तफाबाद में 4 मंजिला बिल्डिंग अचानक ढ़ही, 4 की हुई मौत, मलबे में दबे लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुस्तफाबाद में 4 मंजिला बिल्डिंग अचानक ढ़ही, 4 की हुई मौत, मलबे में दबे लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
  • दिल्ली में बड़ा हादसा
  • मुस्ताबाद में बिल्डिंग ढ़ही
  • 4 की मौत, मलबे में फंसे लोग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के न्यू मुस्तफाबाद में 4 मंजिला बिल्डिंग के अचानक ढहने से दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 8 से 10 लोगों के मलबे में दबे होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस घटना के बाद एनडीआरएफ औ दमकल विभाग के कर्मचारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया हुआ है। इस दौरान मलबे से 4 लोगों के शव बरामद किए गए हैं।

4 मंजिला बिल्डिंग ढ़हने से बड़ा हादसा

जानकारी के मुताबिक, न्यू मुस्तफाबाद के शक्ति विहार स्थित में यह हादसा हुआ है। शुक्रवार देर रात 2.50 बजे के करीब फायर डिपार्टमेंट को बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली। इसके बाद दिल्ली फायर सेवा विभाग ने फायर टेंडर और एनडीआरएफ की टीमों को फौरन घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया। रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम में 40 से ज्यादा लोग थे।

इस घटना के बारे में डिविजनल फॉयर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने जानकारी साझा की। उन्होंने कहा, "हमें सुबह करीब 2:50 बजे एक मकान ढहने की सूचना मिली थी। हम मौके पर पहुंचे और पाया कि पूरी इमारत ढह गई है और हमें लोगों के मलबे में फंसे होने की सूचना मिली। NDRF, दिल्ली अग्निशमन सेवा लोगों को बचाने के लिए काम कर रही है।"

घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मलबे से बाहर निकाले गए 10 लोगों में से 4 की मौत हो गई। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। उत्तर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने मलबे में अब भी 8 से 10 लोगों के फंसे होने की सूचना जताई है। इस चार मंजिला बिल्डिंग में करीब 20 लोग रहते थे। बिल्डिंग ढ़हने का वीडियो सीसीटीवी फुटैज में कैद हुआ है।

इस घटना में मरने वाले में से एक के परिजन शहजाद अहमद ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया, "यह इमारत रात करीब 2.30-3 बजे गिरी। यह चार मंजिला इमारत थी। मेरे दो भतीजे की मौत हो गई है। मेरी बहन, बहनोई और भतीजी भी घायल हैं। वे जीटीबी अस्पताल में भर्ती हैं।" इमारत ढहने की घटना पर एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "यहां दो पुरुष, दो बहुएं, उनके परिवार और किराएदार रहते हैं। सबसे बड़ी बहू के तीन बच्चे हैं, दूसरी बहू के भी तीन बच्चे हैं। अभी हमें कुछ नहीं पता। वे कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं।"

Created On :   19 April 2025 11:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story