Sanjay Raut Statement: राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे के साथ आने पर दिया बयान, तो महाराष्ट्र सियासत गर्माई, संजय राउत ने इस पर कही ये बात!

- राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे के साथ आने पर दिया बयान
- महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल
- संजय राउत ने दी राज ठाकरे के बयान पर प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीएमसी चुनाव शुरू होने से पहले ही राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे के साथ आने पर बड़ा बयान दिया था। इससे महाराष्ट्र सियासत गर्मा गई थी। राज ठाकरे ने कहा था कि, महाराष्ट्र की हित में अगर साथ आना पड़े तो मैं उसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं। वहीं, अब राज ठाकरे के इस बयान पर संजय राउत की तरफ से भी प्रतिक्रिया दी गई है।
संजय राउत ने क्या कहा?
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के साथ आने वाले बयान पर संजय राउत ने कहा है कि, दोनों भाई हैं, नाता कायम हैं। राजनीतिक मतभेद देखने को मिल सकता है। आज की बीजेपी महाराष्ट्र की नंबर वन दुश्मन है। इस तरह से ही अमित शाह ने अपने स्वार्थ के लिए ही शिवसेना को तोड़ा था और ऐसे लोगों को घर में जगह नहीं देंगे। सत्ता भी नहीं मिलेगी, स्वाभिमान रखेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि, 'ऐसे लोगों को हम अपने घर में जगह नहीं देंगे और ना ही बात करेंगे, ना उनके साथ पानी पिएंगे। ये ही हमारी भूमिका है। महाराष्ट्र स्वाभिमान की भूमिका है क्या होगा ज्यादा से ज्यादा हमको सत्ता नहीं मिलेगी ना? ना मिलने दो। स्वाभिमान से हम कोई भी समझौता नहीं करेंगे। हमारी एक ही मांग है कि आप उनसे किसी भी तरह का संबंध नहीं रखेंगे, तो जरूर हम आपसे बात करेंगे।'
उद्धव गुट की क्या है शर्त?
संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए ये भी कहा था कि, 'राज ठाकरे ने अपनी बात रखी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, अगर कोई गिले शिकवे हमें हैें दोनों भाइयों में तो उसको मैं नहीं रखूंगा, दूर करूंगा महाराष्ट्र के लिए। तो उद्धव ठाकरे ने कहा कि, हमारे भाई हैं, हमारे में कोई गिले शिकवे नहीं हैं, अगर कोई है तो उसको मैं ठीक कर दूंगा, लेकिन जिसे हम महाराष्ट्र के दुश्मन मानते हैं शिवसेना के दुश्मन मानते हैं, उसको आप अपने घर में जगह मत देना। उनके साथ खाने पीने मत बैठना। अगर आपको ये मंजूर है तो हम जरूर बात करेंगे। बहुत समय पहले हमारे घर की बात खत्म हो जाने दो।'
Created On :   19 April 2025 5:04 PM IST