Rafale Fighter Jets Purchase: भारतीय वायुसेना की मजबूती के लिए सरकार ने उठाया कदम, 40 राफेल फाइटर जेट खरीदने का किया फैसला

भारतीय वायुसेना की मजबूती के लिए सरकार ने उठाया कदम, 40 राफेल फाइटर जेट खरीदने का किया फैसला
  • भारत की तरफ से लिया गया बड़ फैसला
  • 40 राफेल फाइटर जेट्स गए खरीदे
  • भारत अपनी वायु सेना को करना चाह रही है मजबूत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना में फाइटर जेट्स काफी ज्यादा कम होते जा रहे हैं, जिसको लेकर एक्सपर्ट्स लगातार चिंता जाहिर कर रहे हैं। वहीं चीन अपनी वायु सेना को लगातार मजबूत करने में लगा हुआ है। इसी दौरान डिफेंस से जुड़ी रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें भारत सरकार ने फ्रांस से करीब 40 राफेल फाइटर जेट्स खरीदने का फैसला किया है। भारत और फ्रांस के बी ही ये सौदा सरकार से सराक के तौर पर ही होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस के रक्षा मंत्री 28 या 29 अप्रैल को भारत दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरे में ही दोनों देशों के बीच भारतीय सेना के लिए राफेल मरीन फाइटर जेट्स को खरीदने के लिए समझौता किया जाएगा। उन राफेल फाइटर जेट्स को भारत के एयरक्राफ्ट कैरियर्स पर खड़ा किया जाएगा।

रिपोर्ट में क्या कहा गया?

भारत शक्ति की रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार के सीनियर अधिकारियों की तरफ से पुष्टि की गई है कि भारत और फ्रांस के बीच अच्छे से बातचीत हुई है। इस बैठक में कई सारे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है। इसको ही फिलहाल फास्ट-ट्रैक एमआरएफए (मल्टी रोल फाइटर एयरक्राफ्ट) -प्लस डील का नाम सामने आया है। बता दें, एमआरएफए प्रोग्राम के तहत ही इंडिया 114 फाइटर जेट्स खरीदने की योजना बना रहा है।

वायु सेना बनेगी और मजबूत

भारतीय वायुसेना को हर तरह से मजबूत बनाने और बनाए रखने के लिए उसके पास करीब 42.5 स्क्वाड्रन होना चाहिए। लेकिन इस समय सिर्फ और सिर्फ 31 स्क्वाड्रन मौजूद हैं। ऐसे में अगर युद्ध की स्थिति बनती है तो भारत को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इन फाइटर जेट्स को सेना में शामिल करना होगा।

Created On :   19 April 2025 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story