मोदी 3.0: लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी, PM सहित कुल 72 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ
- नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार बने प्रधानमंत्री
- अमित शाह ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
- राजनाथ सिंह ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वाराणसी से सांसद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 72 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है। इनमें 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री हैं।
#WATCH दिल्ली: नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। pic.twitter.com/hwZtQfqtEP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024
Live Updates
- 9 Jun 2024 6:01 PM IST
कई नए सांसद बन सकते हैं मंत्री
माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित 40 से ज्यादा नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी 3.0 कैबिनेट में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बंदी संजय, रवनीत सिंह बिट्टू जैसे नए चेहरे भी हिस्सा हो सकते हैं। शपथ लेने से पहले मनोनित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार दोपहर को प्रधानमंत्री आवास पर संभावित नए मंत्रियों के साथ अहम बैठक की। इस दौरान उन्होंने अगले कार्यकाल के लिए सरकार का एजेंडा सेट किया।
सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव, निर्मला सीतारमण और मनसुख मंडाविया जैसे दिग्गज नेताओं को दोबारा मोदी कैंबिनेट में जगह मिल सकती है। इसके अलावा शिवसेना के प्रतापराव जाधव, भाजपा के सीआर पाटिल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राव इंद्रजीत सिंह, नित्यानंद राय, भागीरथ चौधरी और हर्ष मल्होत्रा को भी मंत्री बनाया जा सकता है।
इन सहयोगी दल के नेताओं को मिला मौका
सूत्रों का यह भी कहना है कि निर्मला सीतारमण, सर्बानंद सोनोवाल और किरेन रिजिजू फिर से अपने निवर्तमान मंत्री पद को संभाल सकते हैं। बीजेपी से खबर आ रही है कि जेपी नड्डा को भी मंत्री पद मिल सकता है।
एनडीए के सहयोगी दल टीडीपी के राम मोहन नायडू और चंद्रशेखर पेम्मासानी और जेडीयू के ललन सिंह और राम नाथ ठाकुर के अलावा चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, एचडी कुमारस्वामी को मंत्री पद दिया जा सकता है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते बिट्टू लोकसभा चुनाव हार हार थे, लेकिन पंजाब में पार्टी को मजबूत करने के लिए बीजेपी उन्हें बड़ा पद दे सकती है। तेलंगाना से सासंद बंडी संजय कुमार और जी किशन रेड्डी को पीएम आवास में बैठक के दौरान एक साथ देखा गया था। माना जा रहा है कि उन्हें भी कोई बड़ा पद मिल सकता है।
- 9 Jun 2024 5:46 PM IST
तैयारियां अंतिम चरण में
प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ लेंगे, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ लेंगे, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। pic.twitter.com/MzQvpxuj5A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024 - 9 Jun 2024 5:43 PM IST
मेहमानों का आगमन शुरू
राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मेहमानों का आगमन शुरू हो गया है।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मेहमानों का आगमन शुरू हो गया है। pic.twitter.com/MqYT6sAv7o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024 - 9 Jun 2024 5:42 PM IST
कोई मतभेद नहीं है- प्रफुल्ल पटेल
NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "हमें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के बारे में सूचना मिली लेकिन मैं स्वयं भारत सरकार का कैबिनेट मंत्री पहले रह चुका हूं। हमें खुशी है कि उन्होंने हमें सूचना दी लेकिन मेरे लिए यह पद लेना थोड़ा कठिन है। जो अटकले लगाई जा रही हैं वह गलत हैं, कोई मतभेद नहीं है।"
#WATCH दिल्ली: NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "हमें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के बारे में सूचना मिली लेकिन मैं स्वयं भारत सरकार का कैबिनेट मंत्री पहले रह चुका हूं। हमें खुशी है कि उन्होंने हमें सूचना दी लेकिन मेरे लिए यह पद लेना थोड़ा कठिन है...जो अटकले लगाई जा रही हैं वह गलत… pic.twitter.com/CyejKESGaq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024 - 9 Jun 2024 5:40 PM IST
कुछ ही देर में शपथ ग्रहण समारोह
मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सभी मेहमान पहुंच रहे हैं।
#WATCH दिल्ली: मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सभी मेहमान पहुंच रहे हैं।(वीडियो राष्ट्रपति भवन के बाहर से है।) pic.twitter.com/zGTNzw9G6r— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024 - 9 Jun 2024 5:39 PM IST
'भारतवासियों को बहुत-बहुत बधाई'
मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर गायक कैलाश खेर ने कहा, "भारत और सभी भारतवासियों को बहुत-बहुत बधाई है कि एक बार फिर उन्होंने सशक्त सरकार को चुनने का प्रयास किया है। हम भी आज उसी समारोह में सम्मिलित होने के सौभाग्यशाली हैं। क्योंकि देश और परिवार अपना है तो अपनों से कुछ शिकायतें भी हैं। अगर और मतदान किया जाता तो और अच्छे परिणाम आते।"
#WATCH दिल्ली: मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर गायक कैलाश खेर ने कहा, "भारत और सभी भारतवासियों को बहुत-बहुत बधाई है कि एक बार फिर उन्होंने सशक्त सरकार को चुनने का प्रयास किया है... हम भी आज उसी समारोह में सम्मिलित होने के सौभाग्यशाली हैं... क्योंकि देश और… pic.twitter.com/zRKRpJY68z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024 - 9 Jun 2024 5:37 PM IST
'मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं'
हमीरपुर से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "मैं मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए बहुत बधाई व शुभकामनाएं देता हूं और उनके मंत्रिमंडल में जो मंत्री बने हैं उन्हें भी शुभकामनाएं देता हूं। आज शपथ ग्रहण समारोह में मन की बात से जुड़े बहुत लोग हैं, यहां विकसित भारत अभियान के महानुभाव हैं।"
#WATCH दिल्ली: हमीरपुर से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "मैं मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए बहुत बधाई व शुभकामनाएं देता हूं और उनके मंत्रिमंडल में जो मंत्री बने हैं उन्हें भी शुभकामनाएं देता हूं... आज शपथ ग्रहण समारोह में… pic.twitter.com/nO4RQnOubj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024 - 9 Jun 2024 5:36 PM IST
'गंदी राजनीति करके शायद(कांग्रेस) वे नहीं थके हैं'
बीजेपी नेता माधवी लता ने कहा, "प्रकृति ने निर्णय कर लिया है कि तीसरी बार मनोनीत प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे, उनके नेतृत्व में NDA उज्ज्वल भारत का निर्माण करेगा। कांग्रेस की चाल से मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं, गठबंधन में कभी वे(कांग्रेस) टिक नहीं पाए इसलिए वे ऐसी बातें कर रहे हैं। गंदी राजनीति करके शायद(कांग्रेस) वे नहीं थके हैं लेकिन देश उनसे थक गया है इसीलिए फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं।"
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता माधवी लता ने कहा, "प्रकृति ने निर्णय कर लिया है कि तीसरी बार मनोनीत प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे, उनके नेतृत्व में NDA उज्ज्वल भारत का निर्माण करेगा... कांग्रेस की चाल से मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं, गठबंधन में कभी वे(कांग्रेस) टिक नहीं पाए इसलिए… pic.twitter.com/2tCltBFNfF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024
Created On :   9 Jun 2024 5:30 PM IST