Afghanistan Earthquake Tremors: अफगानिस्तान में आया 5.8 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-NCR और जम्मू-कश्मीर तक रहा असर, डरकर दफ्तर-घरों से भागे लोग

- भूकंप के झटकों से कांपा अफगानिस्तान
- भूकंप सतह से 86 किलोमीटर नीचे आया
- अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में था केंद्र
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान में शनिवार दोपहर को रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। इसके झटके जम्मू-कश्मीर और दिल्ली-NCR तक महसूस किए गए। हालांकि अभी तक भूकंप से कोई जानमाल के नुकसान होने की खबर सामने नहीं आई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर और दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में भी महससू किया गया।
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के रहवासियों ने मीडिया को बताया कि उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किए। घर और दफ्तर में कुर्सी टेबल समेत फंखे हिलने लगे। इस दौरान लोग डरकर घर व ऑफिस से बाहर भागते हुए देखे गए।
अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान के सीमाई इलाके में था केंद्र
थानेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, 'भूकंप सतह से 86 किलोमीटर नीचे आया। इसका केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में था। यह इलाका भूकंप के लिए सेंसेटिव जोन में गिना जाता है। इस क्षेत्र में भूकंप आना सामान्य बात है।'
बता दें कि इससे पहले फरवरी में दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आया था। सुबह करीब 5:36 बजे आए इस भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था। इसका केंद्र नई दिल्ली था। दोनों जगह रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई थी। भूकंप आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट किया था। उन्होंने लोगों से शांत रहने की अपील की थी। साथ ही अधिकारियों को सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए थे।
Created On :   19 April 2025 3:59 PM IST