पीएम का बिहार दौरा: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, नालंदा यूनिवर्सिटी के नए परिसर का करेंगे उद्घाटन

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, नालंदा यूनिवर्सिटी के नए परिसर का करेंगे उद्घाटन
  • तीसरे कार्यकाल में पहली बार बिहार दौरे पर पीएम
  • नालंदा यूनिवर्सिटी के नए परिसर का करेंगे उद्घाटन
  • राजगीर में प्राचीन विश्वविद्यालय के पास नया परिसर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस महीने की शुरुआत में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन ने लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। अब प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी अलग-अलग राज्यों में दौरा कर रहे हैं। जहां उन्होंने सबसे पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया। वहीं आज वह देश की राजनीति में सबसे अहम रोल निभाने वाले राज्य बिहार के दौरे पर जा रहे हैं। अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे।

नालंदा के नए परिसर का करेंगे उद्घाटन

अपने इस दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी राजगीर में प्राचीन विश्वविद्यालय के खंडहरों के पास बनाए गए नालंदा विश्वविद्यालय के लिए नए परिसर का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर आज सुबह पीएम मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय की कुछ फोटो शेयर करते हुए लिखा, "यह हमारे शिक्षा क्षेत्र के लिए बहुत खास दिन है। आज सुबह करीब 10:30 बजे राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया जाएगा। नालन्दा का हमारे गौरवशाली अतीत से गहरा नाता है। यह विश्वविद्यालय निश्चित रूप से युवाओं की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने में काफी मदद करेगा।"

पीएम मोदी के इस दौरे की तैयारियां पूरी

राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के उद्घाटन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पीएम मोदी स्पेशल फ्लाइट से गया पहुंचेंगे। इसके बाद सेना के हेलिकॉप्टर से वह राजगीर स्थित नालंदा विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। यहां से कार से नालंदा स्थित प्राचीन विश्वविद्यालय के खंडहर का भ्रमण करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरविंद पनगढ़िया और 17 भागीदार देशों के राजदूत भी मौजूदगी में विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया जाएगा।

Created On :   19 Jun 2024 8:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story